Daya Nayak Retirement: मुंबई पुलिस के चर्चित एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक आज 31 जुलाई को पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हो रहे हैं. खास बात यह है कि रिटायरमेंट से ठीक दो दिन पहले, यानी 29 जुलाई को उन्हें सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) के पद पर पदोन्नत किया गया.
वर्तमान में क्राइम ब्रांच में थे तैनात
वर्तमान में दया नायक क्राइम ब्रांच-9 की बांद्रा यूनिट में प्रभारी पुलिस निरीक्षक के रूप में तैनात थे. 1995 में महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) की परीक्षा पास कर उन्होंने बतौर सब-इंस्पेक्टर मुंबई पुलिस में अपनी सेवा की शुरुआत की थी. उनकी पहली पोस्टिंग जुहू पुलिस स्टेशन में हुई थी, जहाँ उनकी मुलाकात हुई एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा से, जिनके साथ मिलकर उन्होंने कई कुख्यात गैंगस्टरों का सफाया किया. यह भी पढ़े: Daya Nayak Promoted as ACP: रिटायरमेंट से दो दिन पहले एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक को मिला प्रमोशन, बने एसीपी; अब तक 87 से ज्यादा कर चुके हैं एनकाउंटर
एनकाउंटर का इतिहास
1990 के दशक में दया नायक ने 87 से ज्यादा अपराधियों का एनकाउंटर किया.उन्होंने महाराष्ट्र एंटी टेररिज्म स्क्वाड (ATS) में भी सेवा दी और वे अंबानी निवास सुरक्षा घोटाले और मनसुख हिरेन हत्याकांड जैसे हाई-प्रोफाइल मामलों की जांच टीम का हिस्सा भी रहे.
भ्रष्टाचार के आरोप लगने पर निलंबित
2006 में उन पर भ्रष्टाचार और आपराधिक संबंधों के आरोप लगे, जिसके चलते उन्हें निलंबित कर दिया गया था. हालांकि, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने उनके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं पाया और 2012 में वे बहाल हो गए। इसके बाद नागपुर में पोस्टिंग से इनकार करने पर उन्हें फिर से निलंबित किया गया, लेकिन जनवरी 2016 में उन्हें पूरी तरह बहाल कर दिया गया.
दया नायक के करियर में कई उतार-चढ़ाव आए
दया नायक के करियर में कई उतार-चढ़ाव आए, लेकिन उनकी पहचान एक जांबाज़ और बेखौफ पुलिस अधिकारी की रही, जिन्होंने मुंबई पुलिस में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के तौर पर एक खास छवि बनाई. आज वे अपने पद से विदाई ले रहे हैं.













QuickLY