नई दिल्ली: देश के पूर्वी तट पर बुधवार (26 मई) को आने वाले चक्रवाती तूफान यास (Cyclone Yaas) को देखते हुए ईस्टर्न रेलवे (Eastern Railway) ने 24 मई से 29 मई के बीच 25 ट्रेनों को रद्द (Trains Cancelled) कर दिया है. रेलवे ने रविवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस फैसले की जानकारी दी और रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट भी साझा की है. तूफान यास के कारण भारत में पूर्वी तट पर यास चक्रवात के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि पूर्वमध्य बंगाल की खाड़ी में बना उच्च दबाव का क्षेत्र उत्तर-उत्तरपश्चिम दिशा में बढ़ने और तीव्र होकर 24 मई की सुबह तक चक्रवाती तूफान में बदलने और अगले 24 घंटों के दौरान अति गंभीर चक्रवाती तूफान का रूप लेने की संभावना है. यह उत्तर-उत्तरपश्चिम दिशा में बढ़ता रहेगा तथा तेज होगा और इसके 26 मई की सुबह तक पश्चिम बंगाल के निकट उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी तथा उत्तर ओडिशा के तटों पर दस्तक देगा. जबकि 26 मई की शाम तक इसके अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में पारादीप और सागर द्वीपसमूह के बीच उत्तर ओडिशा-पश्चिम बंगाल को पार करने की संभावना है.
Some Eastern coastal area bound train will remain cancelled in view of cyclone 'YAAS' as precautionary measure. pic.twitter.com/DeAC2BQDgY
— Eastern Railway (@EasternRailway) May 23, 2021
आईएमडी के मुताबिक चक्रवात यास के प्रभाव से अंडमान तथा निकोबार द्वीपसमूह में 24 मई को अधिकतर स्थानों पर हल्की से सामान्य वर्षा और कुछ स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होगी. जबकि ओडिशा में 25 मई को अनेक स्थानों पर हल्की से सामान्य वर्षा, उत्तर तटीय जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. प्रधानमंत्री मोदी ने चक्रवात ‘यास’ से निपटने संबंधी तैयारियों की समीक्षा की
चक्रवाती तूफान यास का पूर्वानुमान ट्रैक तथा तीव्रता निम्नलिखित टेबल में दी गई है:
तिथि/समय (आईएसटी) | स्थिति(अक्षांश 0उत्तर/ देशांतर 0पूर्व ) | अधिकतम सतत भूतल हवा गति (किलोमीटर प्रति घंटे) | चक्रवाती विक्षोभ की श्रेणी |
23.05.21/1130 | 16.1/90.2 | 45-55 से तेज होकर 65 | दबाव |
23.05.21/2330 | 16.6/89.8 | 55-65 से तेज होकर 75 | गहरा दबाव |
24.05.21/1130 | 17.3/89.6 | 70-80 से तेज होकर 90 | चक्रवाती तूफान |
24.05.21/2330 | 17.6/89.3 | 90-100से तेज होकर 110 | अति गंभीर चक्रवाती तूफान |
25.05.21/1130 | 18.2/88.7 | 120-130से तेज होकर 145 | अति गंभीर चक्रवाती तूफान |
25.05.21/2330 | 19.7/88.1 | 145-155से तेज होकर 170 | अति गंभीर चक्रवाती तूफान |
26.05.21/1130 | 21.2/87.4 | 155-165से तेज होकर 185 | अति गंभीर चक्रवाती तूफान |
26.05.21/2330 | 22.0/86.9 | 100-110से तेज होकर 120 | अति गंभीर चक्रवाती तूफान |
27.05.21/1130 | 23.1/86.0 | 45-55से तेज होकर 65 | दबाव |
वहीं, 26 मई को राज्य के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा, बालासोर, भद्रक, केंद्रापाड़ा, मयूरभंज में अत्यंत भारी वर्षा तथा उत्तर ओडिशा के जिलों- जगतसिंगपुर, कटक, जयपुर तथा क्योंझर के कुछ स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होनेकी संभावना है.
Deep Depression over Eastcentral Bay of Bengal intensified into Cyclonic Storm ‘Yaas’ and about 600 km of Port Blair. To intensify into a Severe Cyclonic Storm during next 24 hours and into a Very Severe Cyclonic Storm during subsequent 24 hours. pic.twitter.com/HfREdsMtOL
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 24, 2021
पश्चिम बंगाल तथा सिक्किम में 25 मई को अधिकतर स्थानों पर हल्की से सामान्य वर्षा, मेदिनीपुर, दक्षिण तथा उत्तर 24 परगना, हावड़ा और हुगली जिलों में बहुत भारी वर्षा की भविष्यवाणी की गई है. जबकि झारग्राम, मेदिनीपुर, उत्तर तथा दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, हुगली, कोलकाता में अतिभारी वर्षा तथा नादिया,वर्धमान ,बांकुरा, पुरुलिया, बीरभूम में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है.
आईएमडी के मुताबिक 26 मई को मुर्शिदाबाद, माल्दा तथा दक्षिण दिनाजपुर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा तथा 27 मई को माल्दा और दार्जिलिंग के कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी वर्षा होगी. जबकि दिनाजपुर, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, सिक्किम और बांकुरा, पुरुलिया, बर्धमान, भीरभूम और मुर्शिदाबाद में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.