Cyclonic Storm Asani Updates: चक्रवाती तूफान ‘आसनी’ सोमवार को अंडमान और निकोबार (Andaman And Nicobar) द्वीप समूह के तट से टकरा सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार सुबह बताया कि दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) और उससे सटे दक्षिण अंडमान सागर (Andaman Sea) के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र (Low Pressure Area) अब एक डिप्रेशन (Depression) में बदल गया है और अगले 24 घंटों के दौरान इसके गहरे डिप्रेशन (Deep Depression) में तब्दील होकर और अधिक तीव्र होने की प्रबल संभावना है.
आईएमडी (IMD) ने पहले ही अनुमान जताया है कि यह गहरा डिप्रेशन 21 मार्च को एक चक्रवाती तूफान में तेज होकर अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के तट पर पहुंचेगा. इसके बाद इसके उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने और 22 मार्च को उत्तरी म्यांमार के दक्षिण-पूर्वी बांग्लादेश तटों के पास पहुंचने की संभावना है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में चक्रवाती तूफान से निपटने के लिए तैयारियां जारी
चक्रवाती तूफान के मद्देनजर राष्ट्रीय आपदा बचाव बल (एनडीआरएफ) की छह टीमों को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के पास तैनात किया गया है. एनडीआरएफ टीमों की तैनाती के अलावा स्थानीय प्रशासन भी लोगों को उन स्थानों से हटा रहा है, जहां पर तूफान अधिक नुकसान पहुंचा सकता है.
Yesterday's Well marked Low pressure area intensified into a depression over southeast Bay of Bengal and adjoining south Andaman Sea at 0530 IST of today the 20th March 2022. To intensify further into a Deep Depression during next 24 hours. pic.twitter.com/DGZ51bTVFq
— India Meteorological Department (@Indiametdept) March 20, 2022
संभावित चक्रवात आसनी के लिए भारतीय तटरक्षक बल के एहतियाती उपाय जारी हैं. बंगाल की दक्षिण-पूर्वी खाड़ी और उससे सटे दक्षिण अंडमान सागर पर ICG जहाजों और विमानों ने समुद्र में सभी नाविकों और मछुआरों को मौसम की चेतावनी दी. वहीं चक्रवात के खतरे को देखते हुए अंडमान और निकोबार द्वीप समूह प्रशासन ने फोरशोर सेक्टर में जहाजों की निर्धारित नौकायन (पोर्ट ब्लेयर और आसपास के द्वीपों के बीच सेवाएं) को रद्द कर दिया और यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर 03192-245555/232714 और टोल-फ्री नंबर- 1-800-345-2714 जारी किया है.
Andaman and Nicobar Islands administration cancels scheduled sailing of vessels in Foreshore Sector (services between Port Blair and nearby Islands) and issues helpline number 03192-245555/232714 & toll-free number - 1-800-345-2714 for passengers, in view of #CycloneAsani pic.twitter.com/lBXatkpNYI
— ANI (@ANI) March 20, 2022
आज अंडमान द्वीप समूह में पृथक अत्यधिक भारी वर्षा और निकोबार द्वीप समूह में अलग-अलग भारी बारिश की संभावना है. रविवार को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश/गरज के साथ कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है और अंडमान द्वीप समूह में अलग-अलग अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है और निकोबार द्वीप समूह में अलग-अलग भारी बारिश, जबकि सोमवार को हल्की से मध्यम बारिश/अधिकांश स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं, कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है और अंडमान द्वीप समूह में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है. आईएमडी ने कहा कि निकोबार द्वीप समूह में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. वहीं, इस दौरान मछुआरों को समुद्र से दूर रहने के लिए कहा गया है.