नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण पर राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ आज (24 नवंबर) बैठक करेंगे. इससे पहले बीते शुक्रवार को पीएम मोदी ने देश की कोविड-19 वैक्सीन संबंधी रणनीति की समीक्षा के लिए बैठक की जिसमें घातक वायरस के लिए टीके को जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए तकनीकी प्लेटफॉर्म और जनसंख्या समूहों को प्राथमिकता देने जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया. मेघालय: पहले चरण में 25,000 स्वास्थ्य कर्मियों को दिया जाएगा कोविड-19 का टीका
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर बताया था कि बैठक में टीका विकास की प्रगति, नियामक मंजूरियों और खरीद से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा, ‘‘जनसंख्या समूहों को प्राथमिकता देना, स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ताओं तक पहुंच, शीत गृह ढांचे को मजबूत करना, टीके लगाने वाले लोगों की संख्या बढ़ाना और टीकों को जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए तकनीक प्लेटफॉर्म जैसे अनेक मुद्दों की समीक्षा की गयी.’’
Prime Minister Narendra Modi will hold a meeting with Chief Ministers of States over #COVID19 situation, through video conferencing today. pic.twitter.com/nCuDtvnxAD
— ANI (@ANI) November 24, 2020
उधर, कुछ रिपोर्ट्स में दबा किया जा रहा है कि जब भी कोविड-19 टीका देश में उपलब्ध होगा तो वह पहले स्वास्थ्यकर्मियों को दिया जाएगा. इंडियन एक्सप्रेस ने शीर्ष सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया कि अगले साल की शुरुआत में कोरोनो वायरस संक्रमण के खिलाफ जो भी वैक्सीन उपलब्ध होगी, वह एक करोड़ फ्रंटलाइन हेल्थकेयर वर्कर्स को दी जाएगी. ऐसे स्वास्थ्यकर्मियों की पहचान भी कर ली गई है. केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुसार, राज्य ने निजी और सरकारी मिलाकर कुल एक करोड़ स्वास्थ्य कर्मियों की पहचान की है जिन्हें पहले चरण के टीकाकरण के दौरान टीका दिया जाएगा.
देश में बीते हफ्ते से कोविड के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री मोदी की आज होने वाली बैठक बेहद अहम मानी जा रही है. महामारी की वर्तमान स्थिति की समीक्षा और टीका वितरण की रणनीति को लेकर प्रधानमंत्री मुख्यमंत्रियों और राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के अन्य प्रतिनिधियों के साथ डिजिटल माध्यम से बैठक करेंगे. इस बैठक में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और केरल के मुख्यमंत्री शामिल हो सकते हैं. COVID-19 Vaccine Update: ऑक्सफोर्ड वैक्सीन के नतीजे की सफलता पर अदार पूनावाला उत्साहित, बोले- जल्द सभी के लिए उपलब्ध होगा टीका
भारत में फिलहाल पांच वैक्सीन तैयार होने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. इनमें से चार परीक्षण के दूसरे या तीसरे चरण में हैं जबकि एक पहले या दूसरे चरण में है. देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले पिछले कुछ दिनों से 50,000 के नीचे आ रहे हैं, वहीं कुछ राज्यों में मामले तेजी से बढ़े हैं. देश में संक्रमण के मामले 90 लाख से अधिक हो गए हैं. हालांकि रिकवरी रेट बढ़ रही है जबकि मृत्यु दर घट रही है.