नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में एक बार फिर कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की रफ्तार बढ़ी है. महाराष्ट्र में तीन महीने बाद 6 हजार से ज्यादा संक्रमण के मामले दर्ज किये गए है. इस बीच केरल में भी कोविड-19 (COVID-19) महामारी का कहर जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक केरल, महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़, जम्मू और कश्मीर और मध्य प्रदेश में दैनिक नए मामलों में तेजी देखी जा रही है. केंद्र सरकार ने इन राज्यों को कोरोना टेस्ट बढ़ाने के साथ ही संक्रमण रोकने के लिए सख्त और व्यापक निगरानी करने की सलाह दी है. हालांकि पिछले 24 घंटों में 22 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में कोविड से कोई नई मौत दर्ज नहीं की गई है. महाराष्ट्र: ठाणे में कोरोना वायरस के 508 नए मामले आए सामने, आठ और मरीजों की मौत
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14,264 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,09,91,651 हुई. वर्तमान में भारत के सक्रिय मामले भारत के कुल पॉजिटिव मामलों के 1.32 प्रतिशत हैं. भारत के कुल सक्रिय मामलों की संख्या आज 1,45,634 है. केवल दो राज्यों महाराष्ट्र और केरल में कुल सक्रिय मामलों के 74 फीसदी से अधिक है. महाराष्ट्र और केरल में दैनिक नए मामलों में लगातार तेजी बनी हुई है. पिछले 8 दिनों में छत्तीसगढ़ में भी दैनिक सक्रिय नए मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है. पिछले 24 घंटों में राज्य में 2 और संक्रमितों ने दम तोड़ दिया.
COVID19 | More than 74% of the active cases are in Kerala and Maharashtra. There has been a spike in the daily cases in Chhattisgarh and Madhya Pradesh also. Punjab and J&K too are witnessing a surge in daily new cases: Health Ministry
— ANI (@ANI) February 21, 2021
पिछले सप्ताह के दौरान, महाराष्ट्र में दैनिक नए मामलों की संख्या में वृद्धि देखी गई है, जो आज देश में दैनिक नए मामलों की सर्वाधिक संख्या प्रदर्शित करती है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 6,112 दैनिक नए मामले दर्ज किए गए है. महाराष्ट्र की ही तरह, पंजाब में भी पिछले हफ्ते से दैनिक नए मामलों की संख्या में अचानक उछाल देखा गया है और पिछले 24 घंटों के दौरान 80 सक्रीय मरीज बढ़े है.
COVID-19 Testing Update. For more details visit: https://t.co/dI1pqvXAsZ @MoHFW_INDIA @DeptHealthRes #ICMRFIGHTSCOVID19 #IndiaFightsCOVID19 #CoronaUpdatesInIndia #COVID19 #Unite2FightCorona pic.twitter.com/9KbzyJ1HLl
— ICMR (@ICMRDELHI) February 21, 2021
13 फरवरी, 2021 से मध्य प्रदेश में भी दैनिक नए मामलों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में सक्रीय मामलों की संख्या बढ़कर 1994 हो गई है. जिसके मद्देनजर वायरस के प्रकोप की श्रृंखला को तोड़ने तथा रोग के प्रसार के नियंत्रण के लिए जोरदार तरीके से कोविड उपयुक्त व्यवहार के अनुपालन के महत्व को दोहराया जा रहा है.
अभी तक कुल 1,06,89,715 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान 11,667 रोगी स्वस्थ हुए तथा अस्पतालों से उनकी छुट्टी हुई. भारत की 97.25 प्रतिशत की रिकवरी दर विश्व में सर्वाधिक है. तथापि, बेहतर स्वास्थ्य देखभाल अवसंरचना सुविधाओं तथा टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट प्रणाली के साथ देश में 21 करोड़ 9 लाख से अधिक जांच की जा चुकी है.
केरल में स्वस्थ हो चुके 5,841 नए मामलों के साथ एक दिन में स्वस्थ होने की अधिकतम संख्या दर्ज कराई गई है. पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 2,567 व्यक्ति स्वस्थ हुए जबकि तमिलनाडु में 459 स्वस्थ हुए. वहीं, पिछले 24 घंटों में 90 मौतें दर्ज की गईं. नई मौतों के 78 फीसदी से अधिक मामले पांच राज्यों से सामने आये है. महाराष्ट्र में अधिकतम मौतें (40) दर्ज की गईं. केरल में 13 मौतें दर्ज की गईं. पंजाब में 8 मौतें दर्ज की गईं.