दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना (COVID-19) की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. राजधानी से लगातार कोरोना वायरस के डेढ़ हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. शनिवार को 10 मरीजों की मौत हुई जो लगभग ढाई महीनों में सबसे ज्यादा है. राजधानी में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए केजरीवाल सरकार एक्शन मोड में आ गई है. दिल्ली सरकार ने शादी समारोह सहित अन्य कार्यक्रमों को लेकर शनिवार को गाइडलाइंस जारी की. इस बीच दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 1,438 तक बढ़ गई है. सीएम केजरीवाल सार्वजनिक होली कार्यक्रमों में शामिल नहीं होंगे, लोगों से भीड़भाड़ से बचने की अपील की.
दिल्ली के 11 जिलों में कंटेनमेंट जोन की संख्या 1,438 तक हो गई है. चिंता की बात यह है कि इनमें से लगभग 800 क्षेत्रों को पिछले कुछ दिनों में जोड़ा गया है. साउथ दिल्ली में सबसे अधिक 416 कंटेनमेंट जोन हैं. इसके अलावा नॉर्थ दिल्ली में 189 कंटेनमेंट जोन हैं. हालात देखते हुए दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) ने पूरे दिल्ली में सख्ती बढ़ा दी है. Delhi: कोरोना के केस बढ़ने के बाद अब दिल्ली में भी सख्ती, शादी समारोह में इतने लोग ही हो सकेंगे शामिल.
शनिवार को लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस के 1,500 से ज्यादा नए मामले सामने आए और 10 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में 1,558 नए मामले आने के बाद संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 6,55,834 हो गई है, जबकि 6.38 लाख से ज्यादा मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं.
इससे पहले दिल्ली में शुक्रवार को 1,534 नए मामले आए थे जबकि गुरुवार को 1,515, बुधवार को 1,254 और मंगलवार को 1,101 नए मामले आए थे. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 6,625 हो गई है. वहीं, संक्रमण की दर 1.70 प्रतिशत है.
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Kumar Jain) ने लॉकडाउन लगने की संभावना से इनकार किया था. उन्होंने कहा, इसकी कोई संभावना नहीं हैं. उन्होंने कहा, लॉकडाउन फिर से फैल रहे संक्रमण को रोकने का समाधान नहीं है. इससे दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरकण ने मंगलवार को आदेश दिया था कि आगामी होली और नवरात्रि जैसे त्योहारों के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में किसी तरह के सार्वजनिक समारोह का आयोजन नहीं होगा.