लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ढलान पर है. बीते चौबीस घंटों के दौरान 2़90 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें 700 नए पजिटिव केस मिले हैं. लगातार 40वां दिन है, जब एक्टिव मरीजों संख्या में कमी आई है। मरीजों के ठीक होने की दर भी बढ़कर 98 प्रतिशत हो गई है. बीते 24 घंटों में 89 मरीजों की संक्रमण से मौत हुई है.अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक 1666001 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. 12959 एक्टिव मरीजों में से 7499 होम आइसोलेशन में हैं, जबकि अन्य सभी राजकीय व निजी अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं.
प्रदेश में दैनिक केस पॉजिटिविटी रेट ़3 प्रतिशत है. जबकि कुल पॉजिटिविटी रेट 3़ 26 प्रतिशत है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को प्रदेश में 279809 नमूनों की जांच की गई. इनमें से 1़29 लाख से अधिक की जांच आरटीपीसीआर तकनीक से की गई है. यह भी पढ़े: COVID-19: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,287 नए केस, 157 मौतें
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि जून माह में एक करोड़ डोज टीकाकरण के लक्ष्य में प्रगति हुई है. बुधवार दोपहर तक प्रदेश में 430617 डोज टीकाकरण किया गया जा चुका था। इसमें 229994 डोज 18 से 44 साल के लोगों को लगाया गया है. अब तक प्रदेश में 17471652 पहली डोज और 3678606 दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। इस तरह अब तक कुल 21150258 डोज लग चुकी हैं.
प्रदेश सरकार का दावा है कि राज्य में ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट की नीति कोरोना संक्रमण के नियंत्रण में सफल सिद्ध हुई है. इसी का परिणाम है कि लगातार संक्रमण के केस कम हो रहे हैं. राज्य जितने कुल सक्रिय केस हैं, उससे अधिक कई राज्यों में प्रतिदिन संक्रमितों की संख्या आ रही है। इसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने बुधवार से दिन का कोरोना कर्फ्यू खत्म कर दिया है, लेकिन नाइट कर्फ्यू और वीकेंड कर्फ्यू (शनिवार और रविवार) जारी है। अब राज्य में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 12 हजार रह गए हैं. अब राज्य का पॉजिटिविटी रेट ़2 फीसद और रिकवरी रेट 98 फीसद है.