नई दिल्ली: देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में अब तक में JN.1 वेरिएंट के कुल 145 मामले दर्ज किए गए हैं. ये सैंपल 21 नवंबर से 18 दिसंबर 2023 के बीच लिए गए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के कुल 797 नए मामले मिले हैं. बता दें कि यह बीते करीब सात महीने (225 दिनों) में एक दिन में मिले मरीजों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले 19 मई, 2023 को देश में कोरोना के 865 नए मामले दर्ज किए गए थे. Long COVID Definition: कोरोना वायरस कब बन जाता है लॉन्ग कोविड? जानें कितनी गंभीर है यह समस्या और किन लक्षणों पर देना चाहिए ध्यान.
नए मामलों के साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव मामले बढ़कर 4,091 हो गए हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना से पांच लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे की अवधि में कोविड के कारण पांच मौतें हुईं जिसमें दो केरल से और एक-एक महाराष्ट्र, पुडुचेरी और तमिलनाडु से हैं.
JN.1 क्या है?
JN.1 ओमिक्रॉन के BA.2.86 उप-रूप का विकसित रूप है. इसे विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने हाल ही में Variant of Interest घोषित किया है. इसका मतलब है कि यह तेजी से फैल रहा है और इसके गुणों का पूरी तरह से अध्ययन करने की आवश्यकता है.
कितना संक्रामक है JN.1?
JN.1 पिछले उप-रूपों की तुलना में अधिक संक्रामक माना जा राजा है. इसकी कुछ खास म्यूटेशन इसे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को चकमा देने में मदद करती हैं.
क्या लक्षण हैं?
JN.1 के लक्षण आम तौर पर पिछले उप-रूपों से मिलते-जुलते हैं, जैसे कि बुखार, खांसी, गले में खराश, थकान आदि. हालांकि, कुछ रिपोर्टों में ऐसे मामले भी सामने आए हैं, जिनमें संक्रमित लोगों को भूख न लगना और लगातार जी मिचलाना जैसे लक्षण दिखे हैं.