Bharat Bandh Today: क्या आज बैंक खुले रहेंगे या बंद? जानिए हड़ताल का आपके बैंकिंग कामकाज पर क्या होगा असर
Representational Image | PTI

आज, 9 जुलाई 2025 को देशभर में ‘भारत बंद’ का आह्वान किया गया है. यह हड़ताल 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों, किसान संगठनों और ग्रामीण श्रमिक यूनियनों द्वारा बुलाई गई है. हड़ताल का मकसद सरकार की मजदूर-विरोधी और कॉर्पोरेट समर्थक नीतियों के खिलाफ विरोध दर्ज कराना है. संगठनों का कहना है कि ये नीतियां श्रमिकों और किसानों के हितों को नुकसान पहुंचा रही हैं.

संघटनाओं के अनुसार, 25 करोड़ से अधिक मजदूर और किसान इस हड़ताल में भाग ले सकते हैं. इसमें बैंक, डाकघर, कोयला खदानें, फैक्ट्रियां और राज्य परिवहन सेवाएं जैसे क्षेत्र प्रभावित हो सकते हैं. ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस की अमरजीत कौर और हिंद मजदूर सभा के हरभजन सिंह सिद्धू ने इस बात की पुष्टि की है.

तो क्या बैंक आज बंद रहेंगे?

नहीं, 9 जुलाई 2025 को बैंक खुले रहेंगे, जब तक कि भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की छुट्टियों की सूची में इसे अवकाश घोषित न किया गया हो. RBI हर राज्य के अनुसार छुट्टियों की सूची बनाता है. चूंकि आज भारत बंद एक संगठनों की हड़ताल है, कोई आधिकारिक बैंक हॉलिडे नहीं है. इसलिए अधिकांश बैंकों में कामकाज होगा. हालांकि, कुछ बैंक शाखाओं में कामकाज प्रभावित हो सकता है यदि कर्मचारी हड़ताल में भाग लेते हैं.

किन राज्यों में जुलाई में बैंक छुट्टियां हैं?

हालांकि आज कोई छुट्टी नहीं है, लेकिन जुलाई 2025 में कुछ राज्यों में निम्नलिखित तिथियों को बैंक बंद रहेंगे:

  • 14 जुलाई: मेघालय में 'बेह देइंखलाम' के अवसर पर
  • 16 जुलाई: उत्तराखंड में 'हरेला' पर्व के अवसर पर
  • इसके अलावा, सभी बैंकों में दूसरे और चौथे शनिवार तथा रविवार को छुट्टी रहती है.

हड़ताल का बैंकिंग सेवाओं पर क्या असर पड़ेगा?

बैंक बंद नहीं होंगे, लेकिन कुछ शाखाओं में कर्मचारियों की अनुपस्थिति या धीमी सेवाएं हो सकती हैं. ATM और ऑनलाइन सेवाएं सामान्य रूप से चलती रहेंगी. ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि भीड़ से बचने के लिए डिजिटल ट्रांजैक्शन का इस्तेमाल करें.

हालांकि भारत बंद 9 जुलाई 2025 का देशव्यापी असर दिख सकता है, लेकिन बैंकिंग सेवाएं पूरी तरह से ठप नहीं होंगी. बैंकिंग सेवाओं में सीमित प्रभाव पड़ सकता है, वह भी केवल उन क्षेत्रों में जहां कर्मचारी हड़ताल में शामिल होते हैं. इसलिए आप अपने बैंक से संबंधित कार्य आज भी कर सकते हैं, लेकिन थोड़ी सावधानी और योजना के साथ.