कोरोना वायरस का कहर, पीएम मोदी ने  SAARC देश के नेताओं से  कहा- घबराने की नहीं सावधान रहने की जरुरत
पीएम मोदी (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) चीन से शुरू होने के बाद लगभग पूरी दुनिया में अपना प्रकोप दिखाना शूरू कर दिया है. इस महामारी से कैसे निपटा जाए पीएम मोदी (PM Modi) दो दिन पहले दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (SAARC) देशों से इस महामारी से निपटने के लिए चर्चा करने का आह्वान किया था. सार्क देश के नेताओं द्वारा बातचीत के लिए राजी होने के बाद पीएम मोदी रविवार को इन प्रमुख देश के नेताओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. लेकिन घबराने की जरूरत नहीं हैं. हम सब को साथ मिलाकर कई अहम कदम उठाने की जरूरत है. ताकि इस महामारी को जल्द से जल्द रोका जा सके. वहीं इस मुसीबत की घड़ी में सभी देश के नेताओं को एक साथ आने को लेकर सार्क देश के नेताओं ने पीएम मोदी को धन्यवाद कहा है.

प्रधानमंत्री ने सार्क देश के  नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विकासशील देशों के लिए एक चुनौती हैं. लेकिन लोग इससे घबराए ना. इसके साथ ही पीएम ने लोगों को इस बीमारी को लेकर चौकन्ना रहने की जरूरत है. इस महामारी से हम सब को साथ मिलकर लड़ना होगा.  यह भी पढ़े: Coronavirus: जानलेवा COVID-19 के खिलाफ लड़ाई के लिए PM मोदी की पहल, SAARC देशों ने किया स्वागत, पाकिस्तान ने कही ये बात

 कोरोना वायरस पर सार्क देश के नेता अपनी प्रतिक्रिया रखते हुए:

पीएम मोदी ने क्या कहा:

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री, शेख हसीना ने कोरोनावायरस को लेकर सार्क नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने यह पहल की. मैं भारतीय छात्रों के साथ वुहान (चीन) से हमारे 23 छात्रों को लाने और उनकी मेजबानी करने के लिए भी उन्हें धन्यवाद देती हूं. उनकी मदद से वे छात्र चीन से वापस आ सके.

बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने क्या कहा:

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति  की प्रतिक्रिया: 

इन देशों के नेता हैं  शामिल:

कोरोना वायरस पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत के लिए सार्क (SAARC) देशों में अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी, मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम सोली, श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबया राजपक्ष, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, भूटान के प्रधानमंत्री, नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली के साथ ही पाकिस्तान की ओर से प्रधानमंत्री इमरान खान के सहायक डॉ जफर मिर्जा  शामिल है. जो हर एक देश का नेता एक-एक करके  कोरोना वायरस पर अपनी बात लोगों के सामने रख रहा है.