भारत की खुफिया एजेंसियों को मिले ताजा इनपुट्स के मुताबिक, जैश-ए-मोहम्मद का मुखिया और भारत का मोस्ट वॉन्टेड आतंकी मसूद अजहर (Masood Azhar) अब पाक अधिकृत कश्मीर (POK) के गिलगित-बाल्टिस्तान इलाके में देखा गया है. यह इलाका उसकी पुरानी पनाहगाह बहावलपुर से लगभग 1,000 किलोमीटर दूर है. अजहर को हाल ही में स्कर्दू शहर के सदपारा रोड इलाके में देखा गया है, जो एक शांत और पर्यटक-प्रसिद्ध इलाका है.
सदपारा रोड इलाका अपने खूबसूरत झीलों और नैसर्गिक सुंदरता के लिए जाना जाता है. यही वजह है कि अजहर जैसे बड़े आतंकी के लिए यह लो-प्रोफाइल जगह छिपने के लिए आदर्श मानी जा रही है. यहां दो मस्जिदें, कुछ मदरसे, और सरकारी व प्राइवेट गेस्ट हाउस भी मौजूद हैं – जिससे उसकी गतिविधियों को ढंकना आसान हो जाता है.
पाकिस्तान की भूमिका पर उठे सवाल
हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने दावा किया था कि मसूद अजहर अफगानिस्तान में हो सकता है और अगर वो पाकिस्तान में मिला, तो उसे भारत को सौंपा जा सकता है. लेकिन अब जो इनपुट्स सामने आए हैं, वे बिलावल के दावे को झूठा साबित करते हैं.
आतंकी नेटवर्क की चालबाजियां
भारतीय खुफिया एजेंसियां लगातार अजहर की गतिविधियों पर नज़र बनाए हुए हैं. वहीं जैश-ए-मोहम्मद की सोशल मीडिया यूनिट लगातार गलत जानकारी फैला रही है – पुराने ऑडियो क्लिप्स शेयर करके यह दिखाने की कोशिश की जा रही है कि अजहर अभी भी बहावलपुर में ही है.
बहावलपुर में अजहर की ताकत
बहावलपुर में अजहर के दो प्रमुख ठिकाने माने जाते हैं. जामिया सुब्हान अल्लाह: जैश का मुख्यालय, जिसे भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में टारगेट किया था और दूसरा जामिया उस्मान ओ अली: एक मस्जिद जो घनी आबादी वाले इलाके में है और अजहर का पुराना घर भी पास में है. सूत्रों के मुताबिक, भारतीय हमले में अजहर के परिवार के 10 सदस्य मारे गए थे.
आतंक का पुराना इतिहास
मसूद अजहर भारत की संसद पर 2001 में हुए हमले, 2016 पठानकोट एयरबेस अटैक, और 2019 पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड रह चुका है. पुलवामा हमले में भारत के 40 से अधिक जवान शहीद हुए थे. अजहर को भारत ने एक समय गिरफ्तार भी किया था, लेकिन उसके साथियों ने एक विमान हाईजैक कर लिया और 1999 में कंधार में उसकी रिहाई करवाई गई. इसके बाद ही उसने जैश-ए-मोहम्मद नाम का आतंकी संगठन खड़ा किया.
सिर्फ अजहर ही नहीं, और भी आतंकी सुरक्षित
मसूद अजहर अकेला नहीं है जो पाकिस्तान में सुरक्षित बैठा है. हिज़्बुल मुजाहिद्दीन के चीफ सैयद सलाउद्दीन को भी इस्लामाबाद के पॉश इलाके में देखा गया है. उसके पास एक कार्यलय भी है और वह अकसर सशस्त्र गार्ड्स के साथ देखा जाता है.













QuickLY