देश-दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus) ने कोहराम मचा रखा है. चीन से फैली यह महामारी पूरी दुनिया के लिए संकट बन चुकी है. अमेरिका जैसे शक्तिशाली देश कोरोना के आगे बेबस दिखाई दे रहा है. भारत में कोरोना संक्रमण के मामले हर दिन रिकॉर्डतोड़ रफ्तार के साथ बढ़ते जा रहे हैं. खासकर महाराष्ट्र में कोरोना के कहर पर पूर्णविराम लगता नहीं दिखा रहा है. परिणाम यह है कि महाराष्ट्र इस महामारी से संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में अब चीन से भी आगे निकल गया है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 86 हजार के करीब पहुंच गई है. वहीं चीन में कोरोना के करीब 84 हजार मामले सामने आए हैं.
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार चीन ने अब तक लगभग कोरोना के 84,191 मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से अब तक 3,060 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 39,314 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं. अकेले मुंबई में कोरोनो वायरस मामले के 48,000 से अधिक सामने आए हैं. भारत कोरोना प्रभावित देशों की लिस्ट में पांचवे नंबर पर आ गया है. यह भी पढ़ें- Mumbai Traffic Update: लॉकडाउन में मिली रियायतों के बाद मुंबई की सड़कों पर लगा भारी ट्रैफिक जाम, यहां देखें तस्वीरें.
कोरोना संक्रमण के मामले महाराष्ट्र में तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं, लेकिन इस बीच सरकार ने लॉकडाउन के नियमों में कुछ छूट दी है. हालांकि, सरकार ने इसे लेकर लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का सख्ती से पालन करने की गुजारिश की है. कोरोना संक्रमण के मामले के साथ इससे होने वाली मौतों के मामले में भी महाराष्ट्र देश में नंबर एक पर बना हुआ है.
देश में रिकवरी रेट में सुधार हुआ है. अब तक 1,24,095 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. देश का रिकवरी रेट अब 48.30 प्रतिशत से अधिक है. भारत में कोरोना वायरस के कारण मृत्यु दर 2.83 प्रतिशत के करीब है, जो दुनिया में सबसे कम है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोनो वायरस के 70 प्रतिशत मामले कोमोरबिडिटी के कारण हैं.