Mumbai Traffic Update: लॉकडाउन में मिली रियायतों के बाद मुंबई की सड़कों पर लगा भारी ट्रैफिक जाम, यहां देखें तस्वीरें
मुंबई की सड़कों पर लगा ट्रैफिक जाम (Photo Credit: @Rishimittal7 Twitter user)

मुंबई: कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच 8 जून से देशभर में कई रियायतें मिली हैं. महाराष्ट्र (Maharashtra) में सभी निजी कार्यालयों को आज से 10 प्रतिशत कार्यबल के साथ खोलने की अनुमति दी गई है. इस बीच मुंबई (Mumbai) की सड़कों में भारी ट्रैफिक देखने को मिला. लॉकडाउन में मिली ढील के साथ कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित मुंबइकर्स सोमवार सुबह काम पर निकले. इससे मुंबई के कई इलाकों में भारी जाम लग गया. मुंबई में इतनी अधिक संख्या में कोरोना केस सामने आने के बावजूद थोड़ी राहत मिलने पर लोगों के बड़ी संख्या में बाहर निकलना और खतरनाक साबित हो सकता है.

सोमवार को मुंबई में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर ट्रैफिक देखा गया. शहर में यातायात की भीड़ देखी गई. आज से पहले की तुलना में और भी कई गतिविधियां शुरू हो गई हैं. वहीं महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 86 हजार के करीब पहुंच गई हैं. राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,060 हो गई है.  यहां क्लिक कर जानें अपने राज्य का हाल.

वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर भारी जाम-

 

मुंबई की सड़कों पर ट्रैफिक-

कांदिवली ईस्ट की तस्वीरें-

मुंबई देश में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित शहरों में से एक है. मुंबई (Mumbai) में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 48,549 हो गई है. सोमवार से मुंबई में बेस्ट बसों की सेवाएं आम लोगों के लिए फिर से शुरू कर दी गई हैं.

करोना काल में इस में यात्रा करने का स्वरूप बदल गया है. नए नियमों के तहत 2 सीटों पर केवल एक आदमी बैठ सकेगा और बस में केवल 5 लोगों को खड़े रहने की अनुमति दी जाएगी बस प्रशासन इस बारे में बिल्कुल स्पष्ट है कि इन नियमों को बड़ी सख्ती से पालन करना पड़ेगा.