मुंबई: कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच 8 जून से देशभर में कई रियायतें मिली हैं. महाराष्ट्र (Maharashtra) में सभी निजी कार्यालयों को आज से 10 प्रतिशत कार्यबल के साथ खोलने की अनुमति दी गई है. इस बीच मुंबई (Mumbai) की सड़कों में भारी ट्रैफिक देखने को मिला. लॉकडाउन में मिली ढील के साथ कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित मुंबइकर्स सोमवार सुबह काम पर निकले. इससे मुंबई के कई इलाकों में भारी जाम लग गया. मुंबई में इतनी अधिक संख्या में कोरोना केस सामने आने के बावजूद थोड़ी राहत मिलने पर लोगों के बड़ी संख्या में बाहर निकलना और खतरनाक साबित हो सकता है.
सोमवार को मुंबई में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर ट्रैफिक देखा गया. शहर में यातायात की भीड़ देखी गई. आज से पहले की तुलना में और भी कई गतिविधियां शुरू हो गई हैं. वहीं महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 86 हजार के करीब पहुंच गई हैं. राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,060 हो गई है. यहां क्लिक कर जानें अपने राज्य का हाल.
वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर भारी जाम-
Mumbai : First day of #unlockone & look at the traffic on Western Express Highway. Private offices allowed with 10% staff. At most organisations employees who own Vehicles have been asked to come to work. pic.twitter.com/nnSpM199jN
— Siddhant Mishra (@siddhantvm) June 8, 2020
मुंबई की सड़कों पर ट्रैफिक-
As #Mumbai has hit roads again, it’s time to wish us luck for all new start to this new world
But our traffic remains same 😊 #Unlock1 #coronavirus pic.twitter.com/IfHn20qH1C
— Abhishek Shekhawat (@abhi07cricket) June 8, 2020
कांदिवली ईस्ट की तस्वीरें-
Unlocking Day 1? Picture outside Thakur Village Kandivali East Highway at 9.30am. @MumbaiPolice @mumbaitraffic @narendramodi @OfficeofUT #COVID19India #UnlockingIndia #TrafficUpdate pic.twitter.com/cwMHkiuHKL
— Rishi. (@Rishimittal7) June 8, 2020
मुंबई देश में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित शहरों में से एक है. मुंबई (Mumbai) में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 48,549 हो गई है. सोमवार से मुंबई में बेस्ट बसों की सेवाएं आम लोगों के लिए फिर से शुरू कर दी गई हैं.
करोना काल में इस में यात्रा करने का स्वरूप बदल गया है. नए नियमों के तहत 2 सीटों पर केवल एक आदमी बैठ सकेगा और बस में केवल 5 लोगों को खड़े रहने की अनुमति दी जाएगी बस प्रशासन इस बारे में बिल्कुल स्पष्ट है कि इन नियमों को बड़ी सख्ती से पालन करना पड़ेगा.