Coronavirus In India: भारत में COVID-19 पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 341 हुई, अब तक 6 लोगों की मौत
भारत में कोरोना वायरस से हाहाकार (Photo Credits: Pixabay)

Coronavirus In India: दिसंबर 2019 में चीन (China) के वुहान (Wuhan) से फैला कोरोना वायरस अब दुनिया भर में हाहाकार मचा रहा है. अब तक दुनिया के 185 देश कोविड-19 (COVID-19) की चपेट में आ चुके हैं. पूरे विश्व में नोवेल कोरोना वायरस (Novel Coronavirus) संक्रमण से मरने वालों की तादात बढ़कर 13, 000 के पार पहुंच गई है, जबकि तीन लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित बताए जा रहे हैं. इस महामारी के कारण दुनिया के 35 देशों ने लॉकडाउन (Lock down) किया है, जिससे जनजीवन, यात्रा और कारोबार बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. भारत में भी कोरोना वायरस (Coronavirus In India) तेजी से लोगों को अपना शिकार बना रहा है और स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, यहां अब तक 341 कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है.

रविवार यानी 22 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अपील पर देशभर में जनता कर्फ्यू (Janta Curfew) का पालन किया जा रहा है जिसकी शुरुआत सुबह 7 बजे से हुई है और समापन रात 9 बजे होगा. इस बीच रविवार को ही स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने बताया कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 341 हो गया है.

भारत में कोविड-19 के 341 मामले

महामारी की तरह फैल रहे कोरोना वायरस की चपेट में आकर देश में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. रविवार को बिहार के पटना स्थित एम्स अस्पताल में 38 वर्षीय शख्स की मौत हुई है, जबकि मुंबई में 63 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना वायरस के चलते मौत की खबर है. इससे पहले पंजाब, महाराष्ट्र, दिल्ली और कर्नाटक चार लोगों की मौत हो चुकी है. यह भी पढ़ें: Fight Against Coronavirus: पीएम मोदी ने COVID-19 के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए शेयर किया वीडियो, लोगों से की सतर्क रहने की अपील, आप भी देखें

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें महत्वपूर्ण कदम उठा रही हैं. केंद्र सरकार ने देश भर में मेट्रों सेवाओं को 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला किया है तो वहीं रेलवे ने भी सभी पैसेंजर ट्रेनों को 31 मार्च की मध्यरात्रि तक बंद रखने का ऐलान किया है. इसके अलावा अंतरराज्यीय बस सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं. इसके साथ ही केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को सलाह दी है कि उन 75 जिलों में लॉकडाउन की घोषणा कर दी जाए, जहां कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस पाए गए हैं.