मौत का लाइव VIDEO: साउथ इंडियन फिल्म शूटिंग के दौरान हादसा, कार पलटते से स्टंट मास्टर राजू का निधन

तमिलनाडु में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान खतरनाक स्टंट करते हुए मशहूर स्टंट मास्टर एसएम राजू की मौत हो गई है. ये हादसा कल, 13 जुलाई की सुबह हुआ जब अभिनेता आर्य की आने वाली फिल्म 'वेट्टुवन' की शूटिंग चल रही थी. इस फिल्म को पा रंजीत डायरेक्ट कर रहे हैं.

क्या हुआ था?

स्टंट की कुछ परेशान करने वाली वीडियो सामने आई हैं. वीडियो में राजू एक कार को तेज़ रफ़्तार से चलाते हुए दिख रहे हैं. कार अचानक पलट जाती है और बुरी तरह से टूट-फूट जाती है. ये देखकर सेट पर मौजूद क्रू के लोग घबरा जाते हैं. सब लोग तुरंत गाड़ी की तरफ भागते हैं और राजू को टूटी हुई गाड़ी से बाहर निकालते हैं. लेकिन अफ़सोस, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. पल भर में ही पूरे सेट का माहौल गमगीन हो गया. जो स्टंट पूरी सावधानी से किया जाना था, वो एक दुखद हादसे में बदल गया.


अनुभवी स्टंट मास्टर थे राजू

एसएम राजू तमिल फिल्म इंडस्ट्री के बहुत ही अनुभवी स्टंट मास्टर थे. उन्होंने सालों से कई एक्शन फिल्मों में काम किया था. वो अपनी हिम्मत और परफेक्शन के लिए जाने जाते थे. उनकी अचानक मौत से कॉलीवुड (तमिल फिल्म इंडस्ट्री) में स्टंट कलाकारों के बीच एक गहरा खालीपन आ गया है.


विशाल ने जताया दुःख

अभिनेता विशाल, जिन्होंने स्टंट आर्टिस्ट एसएम राजू के साथ लंबे समय तक काम किया था, उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर राजू की मौत की खबर की पुष्टि की. उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट में आर्य की आने वाली फिल्म के सेट पर हुए इस दुखद हादसे पर अपना सदमा और दुःख व्यक्त किया.

विशाल ने लिखा, "ये बात पचाना बहुत मुश्किल है कि स्टंट आर्टिस्ट राजू कार पलटने वाले एक सीक्वेंस के दौरान चल बसे." उन्होंने आगे कहा, "मैं राजू को सालों से जानता हूँ, और उन्होंने मेरी कई फिल्मों में बार-बार इतने जोखिम भरे स्टंट किए हैं. वो बहुत बहादुर इंसान थे. मेरी गहरी संवेदनाएं और उनकी आत्मा को शांति मिले."

दुःख व्यक्त करने के साथ-साथ, विशाल ने राजू के परिवार के साथ खड़े रहने का भी वादा किया. उन्होंने कहा, "भगवान उनके परिवार को इस भारी नुकसान को सहने की ताकत दें." उन्होंने आगे जोड़ा, "सिर्फ़ ये ट्वीट ही नहीं, मैं उनके परिवार के भविष्य के लिए यकीनन उनके साथ रहूंगा. दिल से और अपने फ़र्ज़ के तौर पर, मैं उन्हें अपना पूरा सपोर्ट देता हूं."

विशाल के ये शब्द फिल्म इंडस्ट्री के प्रोफेशनल्स, खासकर पर्दे के पीछे जानलेवा स्टंट करने वालों के बीच गहरे रिश्ते और सम्मान को दिखाते हैं.

फिल्म क्रू, जिसमें मुख्य अभिनेता आर्य और निर्देशक पा रंजीत शामिल हैं, ने अभी तक कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है. लेकिन तमिल फिल्म इंडस्ट्री के हर कोने से श्रद्धांजलि आनी शुरू हो गई हैं.