फिल्ममेकर राज कपूर (Raj Kapoor) के 23 वर्षीय बेटे शारूक कपूर (Sharook Kapoor) का निधन हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शारूक अपनी मां सलीजा कपूर (Saleeja Kapoor) के साथ मक्का (Mecca) तीर्थ यात्रा पर थे. बताया जा रहा है कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी और वो कांप रहे थे जिसके बाद उन्होंने दम तोड़ दिया. फिलहाल उनकी मौत की सही वजह सामने नहीं आई है. उनके पार्थिव शरीर को मक्का से वापस चेन्नई (Chennai) लाया जा रहा है. ये भी कहा जा रहा है कि मक्का के अंतरराष्ट्रीय नियमों के चलते उनके परिवार को उनके शरीर को वापस लाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
शारूक कपूर की अचानक मृत्यु से तमिल फिल्म इंडस्ट्री भी सदमे में है. राज हमेशा से यही चाहते थे कि उनका बेटा भी उनके पदचिन्हों पर चलकर फिल्में बनाए लेकिन पहले वो अपनी पढ़ाई पूरी कर लें. शारूक चेन्नई के एक कॉलेज में सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे. ये भी पढ़ें: Tapas Das Passes Away: बंगाली एक्टर और TMC के पूर्व सांसद तपस पाल का निधन, मुंबई में ली अंतिम सांस
वो मार्वल के बड़े फैन थे और स्टेन ली और उनके सुपर हीरो करैक्टर्स का हमेशा शुक्रियादा करते थे कि उन्होंने कुछ अलग सोचा. बात करें राज कपूर की तो उन्होंने फिल्म Thalattu Ketkuthamma से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में प्रभु और कनका लीड रोल में थे.