कबाली के निर्देशक पा रंजीत के खिलाफ पुलिस में दर्ज शिकायत, विवादित बयान देकर मचाया था बवाल 
पा रंजीत (Photo Credits: Facebook)

दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर निर्देशक पा रंजीत (Pa. Ranjith) के खिलाफ तमिलनाडु (Tamil Nadu) के थंजावूर (Thanjavur) इलाके में पुलिस शिकायत दर्ज की गई है. पा रंजित पर आरोप है कि उन्होंने जाति को लेकर गलत तरह का बयान दिया और लोगों की भावाएं आहत की हैं. पा रंजीत ने कहा कि दलितों को चोला डैनेस्टी (Chola dynasty) के राजा राजा चोला (Raja Raja Chola) के दौर में जमीन के लिए तरसना पड़ता था.

उन्होंने एक कार्यक्रम में बयान देते हुए कहा, "कई लोग कहते हैं कि राजा राजा चोला का दौर सुनहरा दौर था. लेकिन मैं कहता हूं कि उनका शासन अब तक का लोगों के लिए अंधकार से भरा था."

इस मामले में अब पुलिस ने पा रंजीत के खिलाफ आईपीसी (IPC) की धारा 153 (दंगा भड़काने के लिए भड़काऊ भाषण देना) और 153 (A)(1)(a) (धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास, भाषा, आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) के जुर्म में मामला दर्ज किया है.

ये शिकायत हिंदू मक्कल कात्ची (Hindu Makkal Katchi) के पूर्व डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी ने निर्देशक के खिलाफ दर्ज कराई है. बता दें कि पा रंजीत ने 'कबाली'  (Kabali) और 'काला' (Kala) जैसी पॉपुलर फिल्मों का निर्देशन किया है. इस फिल्म में रजनीकांत (Rajinikanth) लीड रोल में हैं.