Raksha Bandhan 2025: देशभर में अगले महीने अगस्त में भाई-बहन का सबसे पवित्र त्योहार रक्षाबंधन मनाया जाएगा. इस खास मौके पर राखियां बनाने का सिलसिला अब से ही शुरू हो चुका है. नागपुर के छात्रों ने राखी के पर्व पर देशभक्ति को लेकर एक खास पहल की है, जिसमें उन्होंने सीमा पर तैनात सैनिकों के लिए 3 लाख राखियां बनाई हैं.
देशभक्ति को लेकर छात्रों की बड़ी पहल
रिद्धि नाम की एक छात्रा ने इस पहल के बारे में बताते हुए कहा, "हम ये राखियां हमारे सैनिक भाईयों के लिए बना रहे हैं, जो सीमा पर हमारी रक्षा करते हैं. वे अपनी जान जोखिम में डालते हैं, जबकि हम सुरक्षित रहते हैं.क्या हम उन्हें एक राखी नहीं भेज सकते?" सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें देखा जा सकता है कि बच्चे राखियां बना रहे हैं और अपनी तरफ से सैनिकों के लिए प्यार और सम्मान व्यक्त कर रहे हैं. यह भी पढ़े: Raksha Bandhan 2025: कब है रक्षाबंधन? यहां देखें राखी बांधने का सही दिन और शुभ मुहूर्त
देखें वीडियो
#WATCH | Nagpur, Maharashtra: Another student, Nachiket, says, "For soldiers who cannot come home for Rakshabandhan, we are sending them rakhis at the border. We send them at least 2 lakh rakhis every year. All the children here making rakhis are doing so for our soldiers. There… pic.twitter.com/2RumiGT8iu
— ANI (@ANI) July 13, 2025
वहीं, नचिकेत नाम के एक और छात्र ने कहा, "जो सैनिक राखी के अवसर पर घर नहीं आ पाते, उनके लिए हम हर साल राखियां भेजते हैं. इस साल हम कम से कम 2 लाख राखियां भेज रहे हैं. यहां सभी बच्चे अपनी ओर से सैनिकों के लिए राखियां बना रहे हैं.
छात्रों की देशभक्ति की सराहना
प्रहार समाज जागृति संस्था के सचिव, लेफ्टिनेंट शिवाली देशपांडे (सेवानिवृत्त) ने छात्रों की इस देशभक्ति की पहल की सराहना करते हुए कहा कि हर साल सीमा पर तैनात सैनिकों के लिए राखियां भेजने का एक विशेष प्रोजेक्ट संस्था द्वारा चलाया जाता है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, "हमारे सैनिक भाईयों के लिए प्रहार समाज जागृति संस्था द्वारा एक विशेष प्रोजेक्ट शुरू किया गया है. हर साल हम राखियां बनाकर सीमा पर तैनात सैनिकों को भेजते हैं.
सैनिकों के लिए राखी भेजने का उद्देश्य
लेफ्टिनेंट देशपांडे ने आगे कहा, "जैसे ऑपरेशन सिंधूर, सर्जिकल स्ट्राइक और बालकोट एयरस्ट्राइक में हमारे सैनिकों ने आतंकवादियों को करारा जवाब दिया और देश की सुरक्षा सुनिश्चित की, वैसे ही हम उन्हें राखी भेजकर अपना प्यार और सम्मान व्यक्त करना चाहते हैं. हमारा उद्देश्य हर साल पिछले साल से ज्यादा राखियां भेजने का होता है. इस साल हमारा लक्ष्य 3 लाख राखियां भेजने का है, जिसे हम यहां तैयार कर रहे हैं.













QuickLY