Mumbai Water Lakes Update: महाराष्ट्र में लगातार हो रही बारिश से मुंबई को पानी सप्लाई करने वाली झीलों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) ने सोमवार, 14 जुलाई को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर मुंबई की जल स्थिति की जानकारी दी. BMC के अनुसार, मुंबई को पानी सप्लाई करने वाली सात झीलों में सोमवार सुबह 6 बजे तक करीब 75.79 फीसदी पानी जमा हुआ. जो मुंबईवासियों को पानी के संकट लेकर बड़ी राहत है.
13 जुलाई को इतना फीसदी पानी था
इसके पहले, 13 जुलाई को इन झीलों में कुल 75.16 फीसदी पानी जमा था। इसका मतलब है कि पिछले 24 घंटे में पानी का स्तर लगभग स्थिर रहा, केवल 0.63 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी हुई है. यह भी पढ़े: Mumbai Water Lakes Update: महाराष्ट्र में बारिश के बीच मुंबई को पानी सप्लाई करने वाली झीलों में 71% से ज्यादा पानी जमा, कटौती का संकट खत्म
ये दो झीलें ओवरफ्लो हो चुकी
इन झीलों में से मिडल वैतरणा और मोदक सागर पहले ही ओवरफ्लो हो चुकी हैं, जहाँ से पानी बहकर बाहर निकल रहा है.बाकी पांच झीलों के ओवरफ्लो होने का इंतजार है.
पानी सप्लाई करने वाली सात झीलें:
- भातसा
- मोदक सागर
- अपर वैतरणा
- तानसा
- विहार
- तुलसी
- मध्य वैतरणा
महाराष्ट्र में हो रही लगातार बारिश के कारण उम्मीद जताई जा रही है कि इस महीने इन झीलों का जलस्तर और बढ़कर जल्द ही ओवरफ्लो (भराव) हो सकता है.













QuickLY