Fight Against Coronavirus: पीएम मोदी ने COVID-19 के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए शेयर किया वीडियो, लोगों से की सतर्क रहने की अपील, आप भी देखें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits: Twitter)

Fight Against Coronavirus: दुनिया के 185 देशों में कोरोना वायरस (Coronavirus) कोहराम मचा रहा है. इस महामारी का संक्रमण तेजी से भारत में दिखने लगा है. भारत में अब तक कोविड-19 (COVID-19) के कुल 333 केस सामने आए हैं. इनमें से इलाज के बाद 28 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है, जबकि 301 लोगों का इलाज जारी है और देश में अब तक 4 लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आने से हो चुकी हैं. भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते हालात बद से बदतर न हो जाएं, इसके लिए पीएम मोदी के आग्रह पर देशभर में जनता कर्फ्यू लग गया है. रविवार यानी आज सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक पूरा देश जनता कर्फ्यू का पालन करेगा. इस दौरान सब कुछ बंद रहेगा. जनता कर्फ्यू के दौरान हमें अपने घरों में ही रहना है और देश में संक्रमण को बढ़ने से रोकना है.

कोरोना वायरस के खिलाफ भारत (India Fight Against Coronavirus) की इस जंग के बीच इस जानलेवा वायरस के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शनिवार को अपने ट्विटर हैंडल पर एक  वीडियो शेयर किया है. कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता फैलाने वाले इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक छोटी सी लापरवाही के चलते कोविड-19 आसानी के एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को संक्रमित कर सकता है. उन्होंने इस वीडियो को शेयर करके लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.

इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- मिनट की सावधानियां स्मारकीय प्रभाव डाल सकती हैं और कई लोगों की जान बच सकती है. सोशल मीडिया पर इस दिलचस्प वीडियो को देखा. अगर आपके पास भी ऐसे वीडियो हैं जो लोगों को शिक्षित कर सकते हैं और कोविड-19 से लड़ने के लिए जागरूक कर सकते हैं तो कृपया उनका उपयोग करें. यह भी पढ़ें: Janta Curfew: कोरोना वायरस के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी जंग, जनता कर्फ्यू का हर तरफ दिख रहा है असर- देखें तस्वीरें

देखें वीडियो-

लोगों को कोरोना वायरस के प्रति बड़ी सीख देने वाले इस छोटे से वीडियो की शुरुआत एक आदमी से होती है, जो लिफ्ट में एंट्री करता है और छींकते समय अपने चेहरे को हाथों से ढंकता है, जिसके बाद वो उसी हाथ का इस्तेमाल लिफ्ट की बटन दबाने के लिए करता है. इसके बाद देखते ही देखते यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक आसानी से फैलने लगता है.

बाद में इस वीडियो में दिखाया जाता है कि वह छींकते समय अपने मुंह को रूमाल से ढंकता है और उसकी इस समझदारी के चलते वायरस फैलने से रूक जाता है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे आपकी सतर्कता बहुत कुछ बदल सकती है. यह भी पढ़ें: कोरोना का कहर: कर्नाटक के तुमकुर रेलवे स्टेशन पर नजर आई स्वास्थ विभाग के कर्मचारी की लापरवाही, कॉल पर व्यस्त और यात्रियों की स्क्रीनिंग को कर रहा था नजर अंदाज- VIDEO वायरल होने पर निलंबित

गौरतलब है कि पीएम मोदी द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि गुरुवार को ही पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक नागरिकों से जनता कर्फ्यू का आग्रह किया था, जिसके बाद आज देशभर में जनता कर्फ्यू लग गया है और इसका असर भी देखा जा रहा है.