Janta Curfew: कोरोना वायरस के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी जंग, जनता कर्फ्यू का हर तरफ दिख रहा है असर- देखें तस्वीरें
जनता कर्फ्यू का असर (Photo Credits- ANI)

भारत में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे को कम करने के लिए रविवार को देशभर में लोग अपने-अपने घरों में हैं और 'जनता कर्फ्यू' का पालन कर रहे हैं. जनता कर्फ्यू आज सुबह 7 बजे शुरू हो गया यह रात 9 बजे तक चलेगा. पीएम मोदी ने जनता से 22 मार्च रविवार को 'जनता कर्फ्यू' लगाने की अपील की थी. उन्होंने कहा था,"आज प्रत्येक देशवासियों से एक समर्थन मांग रहा हूं 'जनता कर्फ्यू, जनता के लिए, जनता के द्वारा', क्योंकि यह खुद पर लगाने वाला कर्फ्यू है. पीएम मोदी द्वारा हर एक भारतीय से खुद को क्वारेंटाइन करने और कोरोना वायरस से संक्रमित होने से बचने की अपील के मद्देनजर लोग 'जनता कर्फ्यू' का पालन करेंगे. 'जनता कर्फ्यू' के चलते देशभर की सड़के सुनसान दिखाई दे रही हैं.

पीएम मोदी ने रविवार सुबह अपने एक ट्वीट में लिखा, जनता कर्फ्यू शुरू हो रहा है... मेरी विनती है कि सभी नागरिक इस देशव्यापी अभियान का हिस्सा बनें और कोरोना के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाएं.हमारा संयम और संकल्प इस महामारी को परास्त करके रहेगा. पीएम मोदी की अपील का असर पूरे देश में दिखाई दे रहा है. छोटे शहरों से लेकर बड़े महानगरों तक सभी लोग अपने घरों में बंद हैं. 'जनता कर्फ्यू' के ये 14 घंटे पूरे देश के लिए बेहद अहम हैं. इस दौरान देशवासियों का संयम कोरोना के चक्र को तोड़ने में सहायक हो सकता है. यह भी पढ़ें- जनता कर्फ्यू के दिन घूमने वालों पर दिल्ली पुलिस लगाएगी 11 हजार का जुर्माना? जानें क्या है सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहे नोटिस का सच. 

पीएम मोदी की अपील पर जनता ने खुद को किया क्वॉरेंटाइन

पीएम मोदी की जनता क‌र्फ्यू की अपील पर चौतरफा सकारात्मक असर दिख रहा है. दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कोलकाता, बिहार, पंजाब, छत्तीसगढ़, केरल समेत सभी राज्य सरकारों ने जनता क‌र्फ्यू को असर दिख रहा है. पीएम मोदी की अपील पर देशभर के लोगों ने खुद को घरों में क्वॉरेंटाइन कर लिया है.

नागपुर की सुनसान सड़कें-

गुवाहाटी में जनता कर्फ्यू-

पंजाब में भी जनता घरों में कैद-

कोलकाता में भी लोग क्वॉरेंटाइन-

प्रयागराज में भी सड़के खाली-

दिल्ली मेट्रो बंद-

हैदराबाद की तस्वीर-

केरल भी सुनसान-

राज्य सरकारों ने जनता को रविवार को अपने घरों में ही रहने और बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है. निजी कंपनियों, व्यापारी संगठनों ही सहित बॉलीवुड हस्तियों से लेकर उद्योग जगत के प्रमुख चेहरों ने भी जनता क‌र्फ्यू के समर्थन का ऐलान किया है.

'जनता कर्फ्यू' के चलते पूरे देश की सड़कें खाली हैं. सभी लोग अपने घरों में कैद हैं. पीएम मोदी की अपील पर पूरा देश एक साथ कोरोना के खिलाफ लड़ने के लिए अपने घरों में हैं. देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 300 के आंकड़े को पार कर चुकी है. देश में Covid-19 से अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है. केंद्र सरकार और राज्य सरकारें कोरोना से लड़ने के लिए देशवासियों को सतर्क कर रही हैं.