नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों को लेकर भारत ने लगभग जीत हासिल कर ली थी. क्योंकि पिछले कुछ महिने कोरोना के मामलों के काफी कमी आ गई है. केंद्र सरकार को लगा था कि कोरोना के मामले कम होने के साथ ही कोविड-19 की वैक्सीन आने के बाद इस महामारी से अब जीता जा सकेगा. लेकिन पिछले एक हफ्ते में, महाराष्ट्र, केरल, मध्य प्रदेश समेत पांच राज्यों में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. जिसको लेकर राज्य सरकारों के साथ केंद्र की चिंता बढ़ती जा रही है. भारत कोरोना के मामलों को लेकर परेशान था ही देश में दक्षिण अफ्रीकी स्ट्रेन के भी 6 मामले पाए गए है.
राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्था (NITI Aayog) के सदस्य डॉ. वीके पॉल (Dr VK Paul) ने मीडिया को मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि यूनाइटेड किंगडम (UK) के बाद भारत में दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील में सामने आए कोरोना स्ट्रेन भी पांव पसारने लगे हैं. डॉ पॉल ने कहा, भारत में यूके स्ट्रेन के मामलों की संख्या 187 है. वहीं दक्षिण अफ्रीकी स्ट्रेन(South African Strain) के 6 मामलों की पुष्टि हुई है. यह भी पढ़े: COVID-19 Updates: देश में कोरोना के करीब 75 फीसदी सक्रिय मामले सिर्फ महाराष्ट्र और केरल से हैं, भारत में कोविड के 1.50 लाख से कम एक्टिव केस
187 individuals detected with UK strain, 6 people with South African strain and one with Brazilian strain till date: Dr VK Paul, Member (Health), NITI Aayog #COVID19 pic.twitter.com/4wEbvptrtb
— ANI (@ANI) February 23, 2021
वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कोरोना को लेकर महाराष्ट्र और केरल के बारे में जानकारी दी गई, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Rajesh Bhushan) ने कहा, केरल और महाराष्ट्र में अभी भी कोरोना के 75 फीसदी सक्रिय मामलों की संख्या बनी हुई हैं. जबकि केरल में 38 फीसदी सक्रिय मामले हैं. फिलहाल देश में कोरोना के 1.50 लाख से कम सक्रिय केस हैं