
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों को लेकर भारत ने लगभग जीत हासिल कर ली थी. क्योंकि पिछले कुछ महिने कोरोना के मामलों के काफी कमी आ गई है. केंद्र सरकार को लगा था कि कोरोना के मामले कम होने के साथ ही कोविड-19 की वैक्सीन आने के बाद इस महामारी से अब जीता जा सकेगा. लेकिन पिछले एक हफ्ते में, महाराष्ट्र, केरल, मध्य प्रदेश समेत पांच राज्यों में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. जिसको लेकर राज्य सरकारों के साथ केंद्र की चिंता बढ़ती जा रही है. भारत कोरोना के मामलों को लेकर परेशान था ही देश में दक्षिण अफ्रीकी स्ट्रेन किन पर बना डाला नया रिकॉर्ड!