COVID-19 Updates: देश में कोरोना के करीब 75 फीसदी सक्रिय मामले सिर्फ महाराष्ट्र और केरल से हैं, भारत में कोविड के 1.50 लाख से कम एक्टिव केस
स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण  (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 23 फरवरी 2021. देश में कोरोना वायरस (COVID-19 Updates) का प्रकोप एक बार फिर बढ़ गया है. कोरोना वैक्सीनेशन का काम एक तरफ शुरू है तो दूसरी तरफ कोविड के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है. कोरोना के बढ़ते केस को लेकर केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने बात करते हुए बताया कि देश में कोरोना के 75 फीसदी सक्रिय मामले केरल (Kerala) और महाराष्ट्र (Maharashtra) से सामने आए हैं. साथ ही भारत में कोरोना के 1.50 लाख से कम सक्रिय मामले हैं.

स्वास्थ मंत्रालय ने कहा कि केरल और महाराष्ट्र में अभी भी कोरोना के 75 फीसदी सक्रिय मामलों की संख्या बनी हुई हैं. जिसमें केरल में देश के लगभग 38 प्रतिशत सक्रिय मामले हैं. जबकि महाराष्ट्र में देश के लगभग 37 फीसदी कोविड-19 के सक्रिय केस हैं. देश में कोरोना के 1.50 लाख से कम सक्रिय केस हैं. यह भी पढ़ें-Coronavirus in India: महाराष्ट्र सहित 5 राज्यों में कोरोना की संख्या बढ़ी, उत्तराखंड में प्रवेश से पहले कोरोना टेस्ट जरुरी

ANI का ट्वीट-

वहीं राजेश भूषण ने बताया कि मौजूदा समय में देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 1,17,00,000 से ज्यादा डोज दी जा चुकी हैं. इनमें से 1,04,00,000 पहली डोज दी गई हैं. 12,61,000 दूसरी डोज दी जा चुकी हैं. उन्होंने कहा कि निर्धारित लक्ष्य के 68 फीसदी स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज दी गई है और 62 फीसदी स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन की दूसरी डोज भी दी जा चुकी है.