नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली सहित पूरे उत्तर और मध्य भारत में भीषण ठंड का कहर जारी है. उत्तर भारत में पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी राज्यों में बारिश हो रही है. इससे लोग भयंकर ठंड की चपेट में है. इस बीच मौसम विभाग ने कहा कि बारिश के साथ ही अगले पांच से सात दिनों तक शीतलहर (Cold Wave) चलने की संभावना है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार को चेतावनी दी कि अगले दो दिनों में दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में तापमान और गिर सकता है. इन क्षेत्रों में शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी.
सर्दियों के मौसम में गर्भवती महिलाओं को सतर्क रहने की जरूरत.
IMD वैज्ञानिक नरेश कुमार के अनुसार, वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ पंजाब और उसके आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय है. इसके कारण पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
हिमाचल में भीषण शीतलहर की चेतावनी
हिमाचल प्रदेश के कुछ स्थानों में 24 और 25 दिसंबर को और 26 दिसंबर को अलग-अलग स्थानों में शीत लहर से भीषण शीत लहर की स्थिति बनी रहने की संभावना है।
Cold wave to severe cold wave conditions very likely in some parts of Himachal Pradesh on 24th & 25th and in isolated pockets on 26th… pic.twitter.com/caUvOS6Iv7
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 24, 2024
मौसम विभाग ने अपने लेटेस्ट बुलेटिन में कहा कि हिमाचल प्रदेश के कुछ स्थानों में अगले कुछ दिनों तक भीषण शीतलहर की स्थिति बने रहने की संभावना है. IMD ने हिमाचल प्रदेश में शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. हिमाचल प्रदेश के कुछ स्थानों में 25 दिसंबर और 26 दिसंबर को शीतलहर से भीषण शीतलहर की स्थिति बनी रहने की संभावना है.
दिल्ली-एनसीआर और अन्य राज्यों में गिर सकता है तापमान
IMD वैज्ञानिक नरेश कुमार ने बताया कि उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों, जैसे दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को हुई बारिश और ऊंचे इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी इसी पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हुई थी. आने वाले दिनों में हवाओं का रुख उत्तर-पश्चिमी दिशा की ओर हो जाएगा, जिससे पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर और राजस्थान में तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. राजस्थान और हरियाणा में शीतलहर की स्थिति बनने की संभावना है, जहां तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.
मौसम विभाग ने यह भी बताया कि 26 दिसंबर की रात से एक और महत्वपूर्ण पश्चिमी विक्षोभ के आने की संभावना है. इसके प्रभाव से 27 और 28 दिसंबर को उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कई हिस्सों में ओलावृष्टि और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. साथ ही, हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बर्फबारी होने की संभावना है.
शीतलहर और कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, 26 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में शीतलहर चल सकती है. उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, राजस्थान के कुछ इलाकों में 30 दिसंबर तक घना कोहरा छा सकता है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में ग्राउंड फ्रॉस्ट के हालात रहेंगे.
दिल्ली में बढ़ी ठंड
दिल्ली में भी ठंड लगातार बढ़ रही है. मंगलवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सोमवार के 8 डिग्री सेल्सियस से कम था. अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा.