केंद्र सरकार (Central Government) जल्दी ही दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के लोगों को बड़ा सौगात दे सकती है. जिसके फायदा बुजुर्गों, महिलाओं और छात्र-छात्राओं मिलेगा. जागरण की खबर के मुताबिक दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में मुफ्त सफर करने का लाभ बुजुर्गों, महिलाओं और छात्र-छात्राओं को मिल सकता है. इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए फायदा लेने वालों को अपना केवाइसी ( KYC) कराना होगा. इसके साथ उन्हें मेट्रो स्टेशन में इंट्री करने के दौरान एक स्मार्ट कार्ड और थंब इंप्रेशन (Thumb Impression) देना होगा. जिससे पता चल जाएगा कि सफर करने वाले यात्री की उम्र कितनी है और उसका नाम क्या है. वहीं डीएमआरसी (DMRC) ने कहा कि उनकी तरफ से तैयारी पूरी हो चुकी है. लेकिन इस योजना को कब शुरू किया जाएगा अब तक तय नहीं हुआ है.
बता दें कि कुछ महीने पहले ही केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी इस बात पर संकेत दिया था कि आने वाले समय में सरकार बुजुर्गों, महिलाओं और छात्र-छात्राओं को मेट्रो में सफर के दौरान रियायत दे सकती है. दिल्ली में फिलहाल केजरीवाल की सरकार ने महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा शुरू कि है. जिसका फायदा वहां की महिलाएं उठा रही हैं.
2021 तक दिल्ली मेट्रो हो जाएंगी 8 कोच की
गौरतलब हो कि दिल्ली मेट्रो की योजना मार्च 2021 तक सभी छह कोच वाली ट्रेनों को आठ कोचों में बदलने और उन्हें रेड, येलो व ब्लू लाइन सेवाओं में लगाने की है. वर्तमान में इन तीन लाइनों पर छह कोच व आठ कोच, दोनों तरह की ट्रेनें चल रही हैं. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन 120 कोच की खरीद कर रहा है और परिवर्तन एक चरणबद्ध तरीके से मार्च 2021 तक पूरा होने की संभावना है.
वहीं रेड लाइन (लाइन 1) पर 39 छह कोच वाली ट्रेन, येलो (लाइन 2) पर 12 व ब्लू लाइन (लाइन 3-4) पर छह कोच वाली नौ ट्रेन हैं. ब्लू और येलो लाइन सबसे व्यस्त कॉरिडोर हैं और इस पर ज्यादातर आठ कोच वाले ट्रेनें हैं. हालांकि, अभी भी छह-कोच वाली कुछ ट्रेनें बची हुई हैं और ये पूरी तरह से आठ-कोच ट्रेन सेट में परिवर्तित हो जाएंगी. ( इनपुट एजेंसी )