Sri Lanka National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team Preview: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज(ODI Series) का तीसरा मुकाबला 08 जुलाई(मंगलवार) को पल्लेकेले (Pallekele) के पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम(Pallekele International Cricket Stadium) में खेला जाएगा. श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है, क्योंकि दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. पहले मुकाबले में मेज़बान श्रीलंका ने करारी जीत दर्ज की थी, जहां चरिथ असलंका की शानदार शतकीय पारी और वानिंदु हसरंगा की चार विकेट की घातक गेंदबाज़ी ने टीम को 77 रन से जीत दिलाई थी. उस मुकाबले में श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मजबूत स्कोर खड़ा किया, जिसे बांग्लादेश पार नहीं कर सका. इंग्लैंड U19 क्रिकेट टीम ने भारत U19 को 7 विकेट से हराया, टीम इंडिया ने 3-2 से जमाया सीरीज़ पर कब्ज़ा, यहां देखें फुल स्कोरकार्ड
हालांकि दूसरे वनडे में बांग्लादेश ने शानदार वापसी करते हुए 16 रन से जीत दर्ज की. इस मुकाबले में तानवीर इस्लाम ने कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए पांच विकेट झटके और श्रीलंका की रनचेज को धराशायी कर दिया. अब दोनों टीमें 8 जुलाई को पल्लेकेले में होने वाले निर्णायक मुकाबले में आमने-सामने होंगी, जहां जीतने वाली टीम सीरीज़ अपने नाम करेगी. यह मुकाबला केवल जीत या हार का नहीं बल्कि आगामी टी20 श्रृंखला से पहले आत्मविश्वास हासिल करने का भी मौका होगा.
वनडे में बांग्लादेश बनाम श्रीलंका हेड टू हेड रिकार्ड्स(SL vs BAN Head to Head Records): श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 59 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें से श्रीलंका ने 45 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि बांग्लादेश को सिर्फ 14 मुकाबलों में सफलता मिली है. 2 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकल सका. इन दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 2 अप्रैल 1986 को खेला गया था, आंकड़ों पर नज़र डालें तो श्रीलंका का पलड़ा भारी रहा है, लेकिन पिछला मुकाबला बांग्लादेश ने जीतकर श्रीलंका पर दबाव बढ़ा दिया हैं.
श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज(ODI Series) का तीसरा मुकाबला 08 जुलाई(मंगलवार) को पल्लेकेले (Pallekele) के पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार सुबह 2:30 PM खेला जाएगा. जिसका टॉस शाम 02:00 AM को होगा.













QuickLY