Rajasthan Shocker: ऐसी लापरवाही! रील के लिए माता पिता ने खतरे में डाली बच्ची की जान, डैम के एंगल पर बिठाया, राजस्थान के भरतपुर जिले का वीडियो आया सामने;VIDEO
Credit-(X,@sourabhskhandel)

भरतपुर, राजस्थान: रील बनाने के लिए लोग अपनी जान को भी दाव पर लगा रहे है. रोजाना सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो सामने आते है. अब ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है. जिसको देखने के बाद लोग भी भड़क गए है. ये वीडियो राजस्थान के भरतपुर जिले से सामने आया है. जहांपर एक माता पिता घूमने के लिए बरेठा डैम पहुंचते है और इस दौरान वे डैम में बच्ची की जान को खतरे में डालते हुए केवल वीडियो बनाने के लिए उसे एक लोहे के एंगल पर बिठा देते है. वीडियो में देख सकते है की बच्ची डरती है और पिता का हाथ नहीं छोड़ती, इसके बावजूद उसे एंगल के पास लगे एक इलेक्ट्रिक बॉक्स पर बिठा दिया जाता है.

इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों में भी इन माता पिता को लेकर गुस्सा फ़ैल गया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @sourabhskhandel नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: रील के लिए खतरे में डाली बच्चे की जान! बेटे को कुएं में लटकाकर मां ने बनाया वीडियो, भड़का लोगों का गुस्सा

माता पिता ने खतरे में डाली बच्ची की जान

डर से कांपती बच्ची

वायरल वीडियो में देखा गया कि माता-पिता अपनी छोटी बच्ची को डैम की पतली रेलिंग पर बैठाने की कोशिश करते हैं. रेलिंग के नीचे करीब 25 फीट गहरा पानी था. बच्ची स्पष्ट रूप से डरी हुई थी, फिर भी मां उसे कैमरे के सही एंगल में बैठाने के निर्देश देती रही और पिता ने उसका हाथ पकड़कर उसे रेलिंग तक पहुंचाया. बाद में पिता ने हाथ छोड़ दिया, जिससे जान का खतरा और बढ़ गया.

तीसरे व्यक्ति ने बनाया वीडियो

ये पूरा वीडियो किसी तीसरे व्यक्ति ने रिकॉर्ड किया, संभवतः वह भी परिवार का ही हिस्सा था. वीडियो में कोई सुरक्षा उपाय नहीं दिखा और इस खतरनाक हरकत को जैसे-तैसे एक रील में बदल दिया गया. सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट होने के बाद लोगों में भारी नाराजगी देखी गई.

लोगों का फूटा गुस्सा

वीडियो के वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे बच्ची की जान से खिलवाड़ बताया. बरेठा बांध चौकी प्रभारी एएसआई भरत लाल ने कहा कि वीडियो उनके संज्ञान में आ चुका है, लेकिन बच्ची और उसके माता-पिता की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. फिलहाल प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाते हुए वहां एक कॉन्स्टेबल तैनात कर दिया है.