FIR Against MNS Leader’s Son: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि वह महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के नेता जावेद शेख (Javed Shaikh) के बेटे राहिल शेख का है. आरोप है कि राहिल ने नशे की हालत में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर राजश्री मोरे के साथ बीच सड़क पर गाली-गलौज और बदतमीजी की.
इस वीडियो को शिवसेना (उबीटी) नेता संजय निरूपम ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा "नशे में धुत. अधनंगा. एक मराठी भाषी महिला के साथ गाली-गलौज करता हुआ मनसे का नेता पुत्र. ऊपर से अपने बाप के रसूख की धौंस दे रहा है. मराठी स्वाभिमान की रक्षा करने का दावा करनेवालों का असली चेहरा देखिए. क्या इन्हीं मुसलमानों के दबाव में मनसेवाले हिंदुओं पर हमले कर रहे हैं?" यह भी पढ़े: Aurangzeb Effigy Burning Issue: औरंगजेब का पुतला जलाना MNS नेता संदीप देशपांडे को पड़ा भारी, राज ठाकरे के नेता के खिलाफ FIR दर्ज
संजय निरूपम ने वीडियो शेयर कर MNS पर उठाए सवाल
नशे में धुत।
अधनंगा।
एक मराठी भाषिक महिला के साथ गाली-गलौज करता हुआ मनसे का नेता पुत्र।
ऊपर से अपने बाप के रसूख़ की धौंस दे रहा है।
मराठी स्वाभिमान की रक्षा करने का दावा करनेवालों का असली चेहरा देखिए।
क्या इन्हीं मुसलमानों के दबाव में मनसेवाले हिंदुओं पर हमले कर रहे हैं ? pic.twitter.com/vOkXz1Ev0w
— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) July 7, 2025
क्या है मामला?
घटना मुंबई के अंधेरी इलाके की बताई जा रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, रविवार की रात राजश्री मोरे की कार का एक्सीडेंट हुआ. उनका आरोप है कि जिस गाड़ी से टक्कर हुई, वह जावेद शेख के बेटे राहिल शेख चला रहा था. राजश्री मोरे ने कहा कि एक्सीडेंट के बाद राहिल शेख ने उनके साथ गाली-गलौज और दुर्व्यवहार किया. उन्होंने मुंबई पुलिस में राहिल के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
राजश्री मोरे का आरोप:
राजश्री ने दावा किया कि राहिल शराब के नशे में था और टक्कर उसी वजह से हुई. घटना के बाद उन्होंने पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें राहिल अर्धनग्न अवस्था में दिख रहा है और अपशब्दों का प्रयोग कर रहा है.
वीडियो में राहिल उन्हें धमकाते हुए कहता है “लो xxx पैसेजाओ और पुलिस को बताओ... मैं जावेद शेख का बेटा हूं. फिर तुम देखोगी क्या होगा.
देखें वीडियो:
View this post on Instagram
पुलिस कार्रवाई:
इस मामले में मुंबई पुलिस ने आरोपी राहिल शेख के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल मामले में जांच जारी है. हालांकि वह जावेद शेख का ही बेटा है इसके बारे में पुष्टि नहीं हो पाई हैं.













QuickLY