
मेरठ के एक बड़े सरकारी अस्पताल से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 22 साल के लड़के को 20 साल की एक लड़की का नहाते समय चुपके से वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. लड़की अपनी कैंसर पीड़ित माँ की देखभाल के लिए अस्पताल में रुकी हुई थी. आरोपी ने बाद में इसी वीडियो के जरिए लड़की को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के मुताबिक, आरोपी मुजफ्फरनगर का रहने वाला है. वह अपनी पत्नी का टीबी का इलाज कराने के लिए अस्पताल आया था. इसी दौरान उसने लड़की को देखा और बाथरूम में नहाते समय उसका वीडियो बना लिया.
पीड़िता अमरोहा की रहने वाली है. उसने पुलिस को बताया कि जब वह अस्पताल से घर लौटी, तो उसे एक अनजान नंबर से एक वीडियो मिला. यह उसी का नहाते हुए वीडियो था. आरोपी ने कहीं से उसका फोन नंबर भी पता कर लिया था. इसके बाद वह उसे लगातार फोन करने लगा और उससे बात करने के लिए दबाव बनाने लगा. शायद वह लड़की से दोस्ती करना चाहता था.
जब लड़की ने उसकी बात मानने से इनकार कर दिया, तो आरोपी ने वीडियो को इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी दी और बाद में उसने वीडियो को पब्लिक भी कर दिया.
अस्पताल की सुरक्षा पर उठे सवाल
यह घटना उसी अस्पताल में कुछ ही दिन पहले हुई एक और गंभीर वारदात के बाद हुई है. 22 जून को इसी अस्पताल में एक 13 साल की मरीज के साथ कथित तौर पर बलात्कार हुआ था. उस घटना के बाद अस्पताल प्रशासन ने दावा किया था कि भविष्य में ऐसे अपराधों को रोकने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है. लेकिन इस नई घटना ने उन दावों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
पुलिस ने की कार्रवाई
लड़की की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. आरोपी के खिलाफ ताक-झाँक करने (BNS धारा 77), धमकी देने (BNS धारा 351-2) और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है. आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है.