
नाशिक, महाराष्ट्र: स्कूली छात्रों को हार्ट अटैक आने की कई घटनाएं लगातार सामने आ रही है. ऐसी ही एक घटना नाशिक जिले से सामने आई है.एक 15 वर्षीय दसवीं कक्षा के छात्र की अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई, जब वह रोज़ की तरह घर पर एक्सरसाइज कर रहा था. जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान प्रवीण धायगुडे के रूप में हुई है, जो चांदवड इलाके का रहने वाला था और दसवीं कक्षा में पढ़ता था. जानकारी के मुताबिक, वह हर दिन की तरह घर पर ही एक्सरसाइज कर रहा था. तभी उसे अचानक चक्कर आया और वह ज़मीन पर गिर पड़ा.प्रवीण के गिरने की तेज आवाज सुनकर उसकी मां दौड़कर कमरे में पहुंची और बेटे को बेसुध हालत में पाया.
उन्होंने बिना देर किए उसे नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. ये भी पढ़े:Maharashtra: स्कूल ट्रिप के दौरान 8वीं कक्षा के छात्र की हार्ट अटैक से मौत, चंद सेकेंड में मासूम ने तोड़ा दम
परिवार में छाया मातम
प्रवीण की मौत के बाद धायगुडे परिवार पर ग़म का पहाड़ टूट पड़ा है. इलाके में इस घटना से शोक और स्तब्धता का माहौल है. लोगों को यकीन नहीं हो रहा कि इतनी कम उम्र में भी किसी को हार्ट अटैक आ सकता है.
कम उम्र में हार्ट अटैक के बढ़ते मामले चिंताजनक
हाल के वर्षों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां युवा और लोगों की मौत एक्सरसाइज, खेल या सामान्य दिनचर्या के दौरान हार्ट अटैक से हुई है. क्रिकेट खेलते समय, जिम में एक्सरसाइज करते समय या दौड़ते हुए भी दिल का दौरा पड़ने की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं, जो कि बेहद चिंता का विषय है.