Tulsi Virani First Look Leak: छोटे पर्दे के सबसे पॉपुलर और आइकॉनिक किरदारों में से एक ‘तुलसी विरानी’ की वापसी की पहली झलक सामने आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है. स्मृति ईरानी एक बार फिर इसी किरदार में नजर आ रही हैं और उनका यह फर्स्ट लुक लीक होते ही फैंस की पुरानी यादें ताजा हो गई हैं. HT City के इंस्टाग्राम पोस्ट के मुताबिक, यह तस्वीर शो के सेट से लीक हुई बताई जा रही है. लाल बिंदी, ट्रेडिशनल साड़ी और हल्की मुस्कान में तुलसी विरानी का वही पुराना ग्रेस और रॉयल अंदाज एक बार फिर देखने को मिल रहा है. कमेंट सेक्शन में फैंस इसे देखकर अपनी एक्साइटमेंट और नॉस्टैल्जिया जाहिर कर रहे हैं.
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ भारतीय टेलीविजन के इतिहास का सबसे मशहूर डेली सोप रहा है, जिसने कई सालों तक दर्शकों के दिलों पर राज किया. स्मृति ईरानी के इस किरदार की वजह से ही वह घर-घर में पहचान बना पाई थीं. अब जब इस किरदार की वापसी की बात सामने आई है, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह रीबूट या स्पेशल सीरीज़ भी उतनी ही कामयाबी हासिल कर पाएगी जितनी ओरिजिनल शो ने की थी. फिलहाल, इस लीक्ड लुक ने दर्शकों के बीच एक बार फिर से पुरानी यादों की लहर जरूर जगा दी है.
‘तुलसी विरानी’ की वापसी :
View this post on Instagram
फिलहाल मेकर्स की तरफ से इस प्रोजेक्ट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन सिर्फ इस लीक्ड लुक ने ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त हलचल पैदा कर दी है. फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही शो की रिलीज डेट और बाकी डिटेल्स भी सामने आएंगी. अगर वाकई में ‘तुलसी विरानी’ की वापसी हो रही है, तो ये भारतीय टेलीविजन के लिए एक बड़ा मोमेंट साबित हो सकता है, जो एक बार फिर से दर्शकों को 2000 के दौर की उसी भावनात्मक और पारिवारिक दुनिया में लौटा देगा.













QuickLY