Fact Check: हाल ही में एक फेक वेबसाइट "https://niyukti.org" सामने आई है, जो खुद को भारत सरकार की एक प्रमुख योजना बताकर लोगों से ₹1,698 का आवेदन शुल्क मांग रही है. इस वेबसाइट पर विभिन्न कोर्सेस के लिए आवेदन करने का दावा किया जा रहा है, लेकिन यह पूरी तरह से धोखाधड़ी है. सरकार की ओर से जारी की गई जानकारी के मुताबिक, यह वेबसाइट केंद्र सरकार के श्रम मंत्रालय (Ministry of labor Employment) से जुड़ी नहीं है.
प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इस वेबसाइट को पूरी तरह से फर्जी करार दिया है. इस वेबसाइट के जरिए लोगों को धोखा देने की कोशिश की जा रही है.
ये भी पढें: Fact Check: बांग्लादेश में हिन्दुओं को आग पर भूना जा रहा है? जानें इंटरनेट पर वायरल वीडियो का सच
फर्जी वेबसाइट से धोखाधड़ी
A #fake website 'https://t.co/yhq4INopjW' claims to be a flagship programme of the Government of India & further seeks an application fee of ₹1,698 for offering various courses#PIBFactCheck
▪️This website does NOT pertain to the @LabourMinistry
▪️Beware of such scams! pic.twitter.com/SVOFpVocJ4
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) December 18, 2024
इस तरह की धोखाधड़ी से कैसे बचें?
- सावधानी से वेबसाइट की जांच करें: किसी भी सरकारी योजना या कोर्स के लिए आवेदन करने से पहले, उसकी आधिकारिक वेबसाइट की पुष्टि करें. सरकारी योजनाओं की जानकारी आमतौर पर सरकारी पोर्टल्स या मान्यता प्राप्त संस्थाओं पर ही उपलब्ध होती है.
- आवेदन शुल्क पर ध्यान दें: अगर किसी वेबसाइट पर आवेदन शुल्क अत्यधिक या संदिग्ध तरीके से लिया जा रहा हो, तो यह एक बड़ा संकेत हो सकता है कि यह धोखाधड़ी है.
- PIBFactCheck का पालन करें: कोई भी शंका होने पर पीआईबी फैक्ट चेक जैसी आधिकारिक स्रोतों से जानकारी प्राप्त करें, जो समय-समय पर फर्जी खबरों और धोखाधड़ी वेबसाइट्स के बारे में सचेत करते रहते हैं.
अगर आपको भी इस तरह की वेबसाइट पर जानकारी मिलती है या आप इस वेबसाइट पर क्लिक करते हैं, तो तुरंत उसे छोड़ दें और इसकी रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों से करें. कोई भी आवेदन करते समय हमेशा सुनिश्चित करें कि वह वेबसाइट या संगठन मान्यता प्राप्त हो.