Dogs Vs Leopard Viral Video: आए दिन भोजन की तलाश में जंगली जानवर आसपास के रिहायशी इलाकों में दाखिल हो जाते हैं और वहां किसी पालतू जानवर पर हमला कर देते हैं. जंगली जानवरों के हमले की खबरें अक्सर सुनने को मिलती रहती हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक खतरनाक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक तेंदुआ (Leopard) जंगल से निकलकर रात के अंधेरे में रिहायशी इलाके में दाखिल हो जाता है, लेकिन उसे देखकर आवारा कुत्तों (Stray Dogs) का गैंग ताव में आ जाता है और उससे पंगा ले लेता है. करीब 8-10 कुत्तों वाला डोगेश गैंग तेंदुए को बड़ी बिल्ली समझकर उस पर हमला कर देता है, लेकिन उसके बाद जो होता है, उसकी किसी ने भी कल्पना नहीं की होगी.
इस वीडियो को Ghar ke kalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है, साथ ही लोगों ने अपने-अपने रिएक्शन भी दिए हैं. एक यूजर ने लिखा है- भाई जितने घर में घुसे थे उनमें से एक वापस नहीं आया है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- उस एक कुत्ते के लिए दिल से बुरा लग रहा है भाई, जबकि तीसरे यूजर ने लिखा है- अब से ये कभी तेंदुए को बिल्ली नहीं समझेंगे. यह भी पढ़ें: Viral Video: रिहायशी इलाके में शिकार की तलाश में घूम रहा था खूंखार तेंदुआ, हुआ कुछ ऐसा कि खुद ही भागने पर हुआ मजबूर
खूंखार तेंदुए से हुआ गली के डोगेश गैंग का सामना
@gharkekalesh pic.twitter.com/JsPXvEip18
— Arhant Shelby (@Arhantt_pvt) July 15, 2025
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तेंदुआ रात के अंधेरे में एक रिहायशी इलाके में घूम रहा है. उसी दौरान वो सड़क पार कर धीरे-धीरे एक घर के भीतर दाखिल होता है, लेकिन उसे पता नहीं होता है कि इलाके के डोगेश गैंग की उस पर नजर है. तेंदुए को बिल्ली समझकर उसे सबक सिखाने के इरादे से 8-10 कुत्तों की पूरी फौज उस घर में घुस जाती है, जहां तेंदुआ घुसा है. पहले तो ये कुत्ते धीरे-धीरे अंदर जाते हैं, लेकिन कुछ ही सेकेंड के बाद वो जान बचाकर बाहर भागने पर मजबूर हो जाते हैं. कई लोगों का कहना है कि 9 कुत्ते अंदर गए थे, लेकिन वापस सिर्फ 8 ही लौटे. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.













QuickLY