Viral Video: रिहायशी इलाके में शिकार की तलाश में घूम रहा था खूंखार तेंदुआ, हुआ कुछ ऐसा कि खुद ही भागने पर हुआ मजबूर
उल्टे पांव भागने पर मजबूर हुआ तेंदुआ (Photo Credits: Instagram)

Leopard Viral Video: जंगल में रहने वाले खूंखार शिकारी जानवर अक्सर अपना पेट भरने के लिए दूसरे जानवरों का शिकार करते हैं, लेकिन कई बार जब उन्हें शिकार नहीं मिलता है तो भोजन की तलाश में वो जंगल के आसपास के रिहायशी इलाकों में दाखिल हो जाते हैं, जहां वो पालतू जानवरों को अपना निशाना बनाते हैं. अक्सर जंगली जानवर भोजन की तलाश करते-करते रिहायशी इलाकों तक पहुंच जाते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जहां एक खूंखार तेंदुआ (Leopard) भोजन की तलाश में रिहायशी इलाके में दाखिल हो जाता है और वहां पर वो अपना शिकार ढूंढने लगता है, लेकिन अगले ही पल उसके साथ कुछ ऐसा होता है कि वो खुद ही वहां से दुम दबाकर भागने पर मजबूर हो जाता है.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर Ranthambore National Park (@ranthamboresome) नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 3.6 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस पर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा है- इस डॉगी ने बहादुरी का नया लेवल अनलॉक कर दिया. वहीं एक अन्य ने लिखा है- इस कुत्ते को बहादुरी का मेडल तो बनता है, कम से कम एक बिस्किट तो दो. यह भी पढ़ें: मौत के घाट उतारने से पहले नन्हे हिरण के साथ खेलता दिखा शिकारी तेंदुआ, फिर पलक झपकते ही... (Watch Viral Video)

उल्टे पांव भागने पर मजबूर हुआ तेंदुआ

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तेंदुआ चुपचाप एक घर में घुसता है और वो धीरे-धीरे सीढ़ियां चढ़ता है. खाने की तलाश में घर में घुसे तेंदुए के सामने अचानक से घर का पालतू कुत्ता आ जाता है और वो जोरदार तरीके से भौंकने लगता है. अचानक से कुत्ते का यह रिएक्शन देख तेंदुआ बुरी तरह से घबरा जाता है और उछलकर पीछे की ओर कूदकदर घर से बाहर की तरफ दौड़ लगा लेता है. कुत्ते से डरकर शिकारी तेंदुए को भागते देख लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं और वो हंसते-हंसते लोटपोट हो रहे हैं.