मौत के घाट उतारने से पहले नन्हे हिरण के साथ खेलता दिखा शिकारी तेंदुआ, फिर पलक झपकते ही... (Watch Viral Video)
शिकार करने से पहले नन्हे हिरण के साथ खेलता तेंदुआ (Photo Credits: X)

Viral Video: प्रकृति का नियम है कि इस संसार का हर जीव अपना पेट भरने के लिए किसी न किसी पर निर्भर होता है. इंसान अनाज खाकर अपना पेट भरते हैं तो शाकाहारी जानवर पेड़-पौधों की पत्तियों को अपना आहार बनाते हैं, जबकि जंगल के शिकारी जानवर खुद से कमजोर जानवरों का शिकार करके जीवित रहते हैं. यहां यह कहना गलत नहीं होगा कि अगर घोड़ा घास से दोस्ती करेगा तो खाएगा क्या और अगर शिकारी जानवर अपने शिकार से ही दोस्ती कर लेगा तो वो अपना पेट कैसे भरेगा? यही वजह है कि शिकारी जानवरों से जंगल के अन्य जानवर हमेशा छुपते फिरते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शिकारी तेंदुआ (Leopard) शिकार करने से पहले हिरण के बच्चे (Baby Deer) के साथ खेलता हुआ दिखाई देता है और फिर मौका पाते ही एक झटके में उसका शिकार कर लेता है.

इस वीडियो को @TheBrutalNature नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- वह अपने खाने के साथ बहुत देर तक खेलता रहा... शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 624k व्यूज मिल चुके हैं और इस खौफनाक नजारे को देखकर लोगों के होश ही उड़ गए हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: शिकार करने के लिए तेंदुए ने किया बंदर पर हमला, फिर हुआ कुछ ऐसा कि उल्टे पांव भागने पर मजबूर हुआ शिकारी

शिकार करने से पहले नन्हे हिरण के साथ खेलता तेंदुआ

वायरल हो रहे वीडियो में एक शिकारी तेंदुआ और नन्हा हिरण नजर आ रहे हैं. शिकारी के इरादों से अनजान नन्हा हिरण उसके साथ ऐसे खेलता है, जैसे कि तेंदुआ उसका दोस्त हो. तेंदुआ भी कुछ देर तक हिरण के बच्चे के साथ खेलने का नाटक करता है और जब हिरण उसके साथ सहज हो जाता है तब मौका पाते ही तेंदुआ उस पर झपट पड़ता है. वो बेरहमी से नन्हे हिरण को दबोचकर पेड़ पर चढ़ जाता है और पल भर में उसका काम तमाम कर देता है.