Tejasvi Surya, Narayan Murthy | X

मुंबई: हाल ही में मुंबई से बेंगलुरु की एक फ्लाइट में इन्फोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति और बेंगलुरु साउथ के सांसद तेजस्वी सूर्या के बीच लगभग दो घंटे की बातचीत हुई. इस मुलाकात को तेजस्वी सूर्या ने सोशल मीडिया पर "एक मास्टरक्लास" बताया. बातचीत के दौरान जब तेजस्वी सूर्या ने नारायण मूर्ति के "हर युवा को हफ्ते में 70 घंटे काम करना चाहिए" वाले बयान का जिक्र किया, तो नारायण मूर्ति मुस्कराते हुए बोले, "मैं जानता हूं सिर्फ एक इंसान जो शायद 100 घंटे हर हफ्ते काम करता है और वो हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी."

नारायण मूर्ति पहले भी कह चुके हैं कि अगर भारत को तेजी से विकसित होना है तो युवाओं को आराम नहीं, बलिदान और कड़ी मेहनत को अपनाना होगी. उन्होंने अफसोस जताया था कि भारत में 1986 में छह दिन की जगह पांच दिन का कार्य सप्ताह लागू कर दिया गया, जिससे उत्पादकता पर असर पड़ा.

देश में सिर्फ पीएम मोदी करते हैं हफ्ते में 100 घंटे काम

"70 घंटे काम का सुझाव लेकर जाऊंगा कब्र तक"

नारायण मूर्ति ने दोहराया कि उन्होंने अपना नजरिया नहीं बदला है, उन्होंने कहा "मैं अपनी बात से पीछे नहीं हटूंगा. इसे मैं अपनी कब्र तक लेकर जाऊंगा." उनका कहना है कि जर्मनी और जापान जैसे देश द्वितीय विश्व युद्ध के बाद सिर्फ कड़ी मेहनत से ही फिर खड़े हो सके, और भारत को भी ऐसा ही करना होगा.

इन्फोसिस के अंदर भी संतुलन की कोशिश

दिलचस्प बात ये है कि इन्फोसिस ने हाल के महीनों में अपने कर्मचारियों को "संतुलित कार्य-जीवन शैली" अपनाने की सलाह दी है, और यहां तक कि वर्क फ्रॉम होम के दौरान घंटों की निगरानी भी शुरू की गई है. यानी कंपनी खुद यह देख रही है कि कर्मचारी जरूरत से ज्यादा देर तक काम न करें.