Tejasvi Surya Got Married: बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या (Tejasvi Surya) ने गुरुवार को कर्नाटिक संगीत की मशहूर गायिका शिवाश्री स्कंदप्रसाद (Sivasri Skandaprasad) संग शादी कर ली. यह शादी बेहद निजी समारोह में संपन्न हुई, जिसमें परिवार और करीबी रिश्तेदारों के अलावा कुछ राजनीतिक हस्तियां भी शामिल हुईं. शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आते ही वायरल हो गईं, और कई नेताओं ने इस जोड़े को बधाई दी. इस खास मौके पर बीजेपी के कई दिग्गज नेता नजर आए.
शादी में तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के. अन्नामलाई, सांसद प्रताप सिम्हा और बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय शामिल हुए. इसके अलावा, कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र और केंद्रीय मंत्री वी. सोमन्ना ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.
ये भी पढें: विवाह के बंधन में बंधे भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या और गायिका शिवश्री स्कंदप्रसाद
बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने की शादी
Congratulations Tejasvi-avare
Yeshtu chanda couple 🥰@Tejasvi_Surya pic.twitter.com/an2I5GRLkW
— Smita Prakash (@smitaprakash) March 6, 2025
शादी की तस्वीरें वायरल
ಬೆಂಗಳೂರು ದಕ್ಷಿಣ ಲೋಕಸಭಾ ಕ್ಷೇತ್ರದ ಸಂಸದರಾದ ಶ್ರೀ ತೇಜಸ್ವಿ ಸೂರ್ಯ ಅವರ ವಿವಾಹ ಸಮಾರಂಭದಲ್ಲಿ ಧರ್ಮಪತ್ನಿ ಶ್ರೀಮತಿ ಶೈಲಜಾ ಸೋಮಣ್ಣ ಅವರೊಂದಿಗೆ ಪಾಲ್ಗೊಂಡು ಶುಭಕೋರಲಾಯಿತು.
ಈ ಸಂದರ್ಭದಲ್ಲಿ ಪಬ್ಲಿಕ್ ಟಿವಿ ಮುಖ್ಯಸ್ಥರಾದ ಶ್ರೀ ಹೆಚ್.ಆರ್.ರಂಗನಾಥ್ ಅವರು ಉಪಸ್ಥಿತರಿದ್ದರು.
Attended the wedding ceremony of Bengaluru South… pic.twitter.com/qFdrdDSYOn
— V. Somanna (@VSOMANNA_BJP) March 6, 2025
बेंगलुरु में होगा ग्रैंड रिसेप्शन
शादी के बाद अब एक भव्य रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा, जो बेंगलुरु के गायत्री विहार ग्राउंड्स में होगा. 6 मार्च को शादी के अन्य पारंपरिक रस्मों जैसे काशी यात्रा, जीरिगे बेला मुहूर्त और लाजा होम का आयोजन भी किया जाएगा. इन रस्मों का दक्षिण भारतीय शादियों में खास महत्व होता है.
कौन हैं शिवाश्री स्कंदप्रसाद?
शिवाश्री स्कंदप्रसाद एक बहुमुखी कलाकार हैं, जो कर्नाटिक संगीत, भरतनाट्यम और विजुअल आर्ट्स में अपनी खास पहचान रखती हैं. उन्होंने गुरु ए.एस. मुरली से संगीत की शिक्षा ली है और ब्रह्मा गाना सभा, कार्तिक फाइन आर्ट्स जैसे प्रतिष्ठित मंचों पर प्रस्तुति दी है. वे भारत के अलावा डेनमार्क और साउथ कोरिया में भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हिस्सा रही हैं.
शिक्षा के क्षेत्र में भी शिवाश्री ने उत्कृष्टता हासिल की है. उन्होंने एसएएसटीआरए यूनिवर्सिटी से बायोइंजीनियरिंग की डिग्री ली है और मद्रास यूनिवर्सिटी से भरतनाट्यम में मास्टर डिग्री प्राप्त की है. इसके अलावा, संस्कृत का अध्ययन करने के साथ-साथ उन्होंने आयुर्वेदिक कॉस्मेटोलॉजी में भी डिप्लोमा किया है.
शादी की खबर सोशल मीडिया पर ट्रेंड
तेजस्वी सूर्या और शिवाश्री स्कंदप्रसाद की शादी की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी. लोग उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं और उनकी जोड़ी को ‘परफेक्ट कपल’ बता रहे हैं. शादी के बाद अब तेजस्वी सूर्या की नई पारी और राजनीतिक सफर पर भी लोगों की नजरें टिकी रहेंगी.













QuickLY