27 दिसंबर: कर्नाटक (Karnataka) में 25 दिसंबर को उडुपी के श्रीकृष्ण मठ में बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या (Tejasvi Surya) ने एक कार्यक्रम के दौरान मुस्लिम (Muslim) और ईसाइयों (Christian) से घर वापसी करने की अपील की थी. उनके इस विवादित बयान (Controversial Statement) के बाद विपक्ष हमलावर हो गया. अब तेजस्वी सूर्या ने ट्वीट के जरिए कहा है कि वे अपने बयान बिना शर्त वापस लेते हैं. बीजेपी नेता तेजस्वी सूर्या का बड़ा हमला, कहा- शिवाजी महाराज की भूमि पर ममता बेगम को कदम नहीं रखने दिया जाना चाहिए
बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने ट्वीट किया, "दो दिन पहले उडुपी श्रीकृष्ण मठ में आयोजित एक कार्यक्रम में, मैंने 'भारत में हिंदू पुनरुद्धार' विषय पर बात की थी. मेरे भाषण के कुछ बयानों से विवाद पैदा हुआ. इसलिए मैं बिना शर्त अपना बयान वापस लेता हूं."
"At a program held in Udupi Sri Krishna Mutt two days ago, I spoke on the subject of ‘Hindu Revival in Bharat’. Certain statements from my speech has regrettably created an avoidable controversy. I therefore unconditionally withdraw the statements," tweets BJP MP Tejasvi Surya pic.twitter.com/k1aZz4mVOo
— ANI (@ANI) December 27, 2021
किस बयान पर हुआ विवाद
बेंगलुरु से भाजपा सांसद (Banglore BJP-MP) तेजस्वी सूर्या ने मुस्लिमों और ईसाइयों से हिंदू धर्म में धर्मांतरण का आह्वान किया था. तेजस्वी ने कहा "जिन लोगों ने अपने मातृ धर्म को छोड़ दिया है और भारत के इतिहास के दौरान विभिन्न सामाजिक-राजनीतिक, आर्थिक कारणों से हिंदू धर्म से बाहर चले गए हैं, उन्हें मातृ धर्म हिंदू धर्म में वापस लाया जाना चाहिए." आगे उन्होंने कहा "देश के हर मंदिर और मठ को इसे लेकर सालाना टारगेट तय करना चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की घर वापसी हो सके."
Chhattisgarh | Case registered against Saint Kalicharan Maharaj for allegedly using derogatory words against Mahatma Gandhi at 'Dharam Sansad' held on December 26 in Raipur
— ANI (@ANI) December 27, 2021
एक और विवादित बयान पर बवाल
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित धर्म संसद में कालीचरण महाराज ने भाषण देते हुए महात्मा गांधी (Kalicharan Maharaj on Gandhi) के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया. कालीचरण महाराज ने महात्मा गांधी की हत्या के लिए नाथूराम गोडसे की सराहना भी की. उनके इस विवादित बयान पर घमासान मचा हुआ है. कालीचरण महाराज के खिलाफ रायपुर के थाना टिकरापारा में धारा 578/2021 धारा 505(2), 294 IPC के तहत केस दर्ज किया गया है.