बातचीत के दौरान जब तेजस्वी सूर्या ने नारायण मूर्ति के "हर युवा को हफ्ते में 70 घंटे काम करना चाहिए" वाले बयान का जिक्र किया, तो नारायण मूर्ति मुस्कराते हुए बोले, "मैं जानता हूं सिर्फ एक इंसान जो शायद 100 घंटे हर हफ्ते काम करता है और वो हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी."
...