FACT CHECK: क्या लखनऊ कोर्ट में पेशी के दौरान जज ने राहुल गांधी के साथ ली सेल्फी? जानें वायरल VIDEO की असली सच्चाई

FACT CHECK: सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी लखनऊ कोर्ट में पेशी के दौरान सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि यह सेल्फी किसी जज के साथ ली गई है. हालांकि, यह दावा पूरी तरह भ्रामक है. जांच में सामने आया है कि जो व्यक्ति राहुल गांधी के साथ फोटो में दिखाई दे रहा है, वह कोई जज नहीं बल्कि बाराबंकी जिले के रहने वाले अधिवक्ता सैयद महमूद हसन हैं. वे लखनऊ जिला अदालत में वकालत करते हैं और उस दिन कोर्ट में मौजूद थे.

ये भी पढें: समोसा, जलेबी और लड्डू पर सरकार की हेल्थ वॉर्निंग? PIB Fact Check से जानिए क्या है सच

जज राहुल गांधी के साथ फोटो खिंचवाने में बहादुरी समझते हैं?

क्या यह न्यायलई प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं है

तस्वीर कोर्ट की कार्यवाही के बाद ली गई

फैक्ट चेक से साफ हो गया है कि तस्वीर कोर्ट की कार्यवाही के बाद ली गई और इसमें कोई न्यायाधीश शामिल नहीं हैं. राहुल गांधी सेना पर टिप्पणी से जुड़े पुराने केस में सुनवाई के लिए कोर्ट पहुंचे थे. पेशी के बाद कई वकीलों ने उनसे मुलाकात की और इसी दौरान यह फोटो ली गई थी.

जानबूझकर गलत जानकारी फैला रहे लोग

वायरल तस्वीर के साथ कुछ लोग जानबूझकर गलत जानकारी फैला रहे हैं. ताकि यह संदेश जाए कि न्यायपालिका और राजनेताओं के बीच कोई अनुचित नजदीकी है. जबकि सच्चाई यह है कि कोर्ट में सुनवाई पूरी तरह प्रक्रिया के अनुसार हुई और सेल्फी में शामिल व्यक्ति सिर्फ एक अधिवक्ता हैं.

वायरल वीडियो की पुष्टि करना जरूरी

ऐसे मामलों में सोशल मीडिया पर आई किसी भी जानकारी को सच मानने से पहले उसकी पुष्टि करना जरूरी है, ताकि अफवाहों और झूठे प्रचार से बचा जा सके.