FACT CHECK: सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी लखनऊ कोर्ट में पेशी के दौरान सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि यह सेल्फी किसी जज के साथ ली गई है. हालांकि, यह दावा पूरी तरह भ्रामक है. जांच में सामने आया है कि जो व्यक्ति राहुल गांधी के साथ फोटो में दिखाई दे रहा है, वह कोई जज नहीं बल्कि बाराबंकी जिले के रहने वाले अधिवक्ता सैयद महमूद हसन हैं. वे लखनऊ जिला अदालत में वकालत करते हैं और उस दिन कोर्ट में मौजूद थे.
ये भी पढें: समोसा, जलेबी और लड्डू पर सरकार की हेल्थ वॉर्निंग? PIB Fact Check से जानिए क्या है सच
जज राहुल गांधी के साथ फोटो खिंचवाने में बहादुरी समझते हैं?
क्या कहेंगे ऐसे जजों को राहुल गांधी के साथ फ़ोटो खिंचवाने में बहादुरी समझते हैं?
इन्हें देखकर लग रहा है कि यह कितने निष्पक्ष होंगे?
आपका क्या कहना है? pic.twitter.com/4M3cM7eo0a
— Chandan Sharma (@ChandanSharmaG) July 15, 2025
क्या यह न्यायलई प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं है
क्या यह न्यायलई प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं है...क्या यह कोर्ट प्रोसीजर का अपमान ओर अवमानना नहीं है......
वकील की कॉलर भी टेढ़ी हो जाए तो अवमानना है कोर्ट में आप मोबाइल नहीं ले जा सकते
ओर साहब सेल्फी के रहे है
....संभवतः कोर्ट ने भी जमानत भी कागज ओर दलील न देख बल्कि चेहरा देख के… pic.twitter.com/wLXIQi6sU0
— Janakraj Agrawal (@janakraj13) July 15, 2025
तस्वीर कोर्ट की कार्यवाही के बाद ली गई
फैक्ट चेक से साफ हो गया है कि तस्वीर कोर्ट की कार्यवाही के बाद ली गई और इसमें कोई न्यायाधीश शामिल नहीं हैं. राहुल गांधी सेना पर टिप्पणी से जुड़े पुराने केस में सुनवाई के लिए कोर्ट पहुंचे थे. पेशी के बाद कई वकीलों ने उनसे मुलाकात की और इसी दौरान यह फोटो ली गई थी.
जानबूझकर गलत जानकारी फैला रहे लोग
वायरल तस्वीर के साथ कुछ लोग जानबूझकर गलत जानकारी फैला रहे हैं. ताकि यह संदेश जाए कि न्यायपालिका और राजनेताओं के बीच कोई अनुचित नजदीकी है. जबकि सच्चाई यह है कि कोर्ट में सुनवाई पूरी तरह प्रक्रिया के अनुसार हुई और सेल्फी में शामिल व्यक्ति सिर्फ एक अधिवक्ता हैं.
वायरल वीडियो की पुष्टि करना जरूरी
ऐसे मामलों में सोशल मीडिया पर आई किसी भी जानकारी को सच मानने से पहले उसकी पुष्टि करना जरूरी है, ताकि अफवाहों और झूठे प्रचार से बचा जा सके.













QuickLY