Aero India 2025: बेंगलुरु के आसमान में गरजे फाइटर जेट, पहली बार दिखेंगे रूसी सुखोई-57 और अमेरिकी F-35; VIDEO
Photo- ANI

Aero India 2025: बेंगलुरु का येलहंका एयर फोर्स स्टेशन आज एयरो इंडिया 2025 के जोश और रोमांच से सराबोर है. एशिया के सबसे बड़े एयरोस्पेस शो का यह 15वां संस्करण कई ऐतिहासिक पलों का गवाह बन रहा है. एयरो इंडिया 2025 में भारतीय वायुसेना के बहुउद्देशीय लड़ाकू विमान सुखोई सु-30 एमकेआई ने अपने शानदार हवाई करतबों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इसकी गड़गड़ाहट और तेज़ उड़ान ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.

इस बार यह शो इसलिए भी खास है क्योंकि पहली बार रूसी सुखोई-57 और अमेरिकी F-35 फाइटर जेट्स भारत में अपने दमखम का प्रदर्शन करेंगे.

ये भी पढें: Aero India 2025: एयरो इंडिया 2025 से पहले बेंगलुरु में ट्रैफिक प्लान जारी, जानें कौन से रूट रहेंगे बंद? रिहर्सल का VIDEO भी देखें

हवाई युद्धाभ्यास और उन्नत विमान का प्रदर्शन

एयरो इंडिया 2025 में फ्लाइंग डिस्प्ले

सुखोई Su-30 MKI आसमान में करतब दिखाते हुए

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया उद्घाटन

आत्मनिर्भर भारत की झलक

इस भव्य आयोजन का उद्घाटन करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ''यह आयोजन भारत को एक मजबूत, सक्षम और आत्मनिर्भर रक्षा महाशक्ति बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. केंद्र सरकार रक्षा क्षेत्र में घरेलू कंपनियों की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है.''

दुनिया भर की कंपनियों की भागीदारी

इस शो में भारत के साथ-साथ अमेरिका, रूस, फ्रांस, इज़राइल और ब्रिटेन सहित कई देशों की प्रमुख एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनियां भाग ले रही हैं. अत्याधुनिक रक्षा तकनीक, लड़ाकू विमान, ड्रोन, हेलीकॉप्टर और मिसाइलों की प्रदर्शनी इस शो का मुख्य आकर्षण बनी हुई है.

एयरो इंडिया 2025 न केवल भारत की सैन्य शक्ति का प्रदर्शन है, बल्कि यह "मेक इन इंडिया" और "आत्मनिर्भर भारत" के सपने को भी साकार करने की दिशा में एक अहम कदम है.