Online (Ola, Uber & Meru) Taxi Service: सफर आसान और सुविधाजनक बनाने के लिए ओला, उबर अथवा मेरू कैब की सेवा ले सकते हैं, ऐसे करें बुकिंग
ऑनलाइन टैक्सी सेवा (Photo Credits: Pixabay)

How to Book Ola, Uber or Meru Cab: अक्सर हम एक कहीं जाने के लिए ओला, उबर या मीरू कैब बुक को बुक करते हैं. पिछले कुछ अर्सा से आवागमन के लिए ऑन लाइन टैक्सी सर्विस (Online Taxi Service) का व्यवसाय तेजी से बढ़ा है. इसमें ओला, उबर और मेरू कैब सर्विस ने हमारी लोकल अथवा 500 से 600 किमी तक की यात्रा को आसान एवं सुविधाजनक बना दिया है. हमें कहीं भी जाना है तो दस मिनट पहले इन कैब्स को बुक कर इनकी सेवा का लाभ उठा सकते हैं.  इन्हें बुक करने के लिए सबसे आसान तरीका मोबाइल है, लेकिन आप चाहे तो अपने लैपटॉप अथवा कम्यप्यूटर (Laptop And Computer) से भी इस सेवा को बुक कर इसका तत्काल लाभ उठा सकते हैं. आइये जानें इस सेवा को कब, कहां और कैस प्राप्त किया जा सकता है.

ऐसे कर सकते हैं कैब की बुकिंग

ओला, उबर अथवा मेरू कैब को बुक करने के लिए आपके पास स्मार्ट फोन की व्यवस्था होना चाहिए. अब आप ओला, उबर अथवा मेरू कैब में से जिसकी सेवा सही समझते हैं, उनके ऐप डाउनलोड कर लीजिये. अगर आप लैपटॉप से कैब बुक करना चाहते हैं तो आपको ओला, उबर अथवा मेरू कैब की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाकर उसे बुक करना होगा. ऐप डाउनलोड करने के बाद मोबाइल नंबर के जरिये लॉगिन करें. अकाउंट बनाने के पश्चात होम पेज पर जाकर क्लिक करने पर कैब अथवा टैक्सी बुकिंग का ऑपशन दिखाई देगा.

अब होम पेज पर ऊपर की ओर पिक (Pick)करने की जगह को भरें. जैसे घर, ऑफिस अथवा किसी शॉपिंग प्लेस जहां से आप कैब की सेवा शुरु करना चाहते हैं. पिक अप (Pick Up) लोकेशन सेट होने के पश्चात Pick Up लोकेशन सेट होने के बाद नीचे गंतव्य (Drop)लोकेशन को भरें. यानि आप किस जगह पर जाना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: 2 Lakh Ola, Uber Drivers on Strike: दिल्ली-एनसीआर में आज से दो लाख ओला-उबर चालकों की हड़ताल, आम लोगों को हो सकती है काफी परेशानी

इसके पश्चात आपको नीचे कई ऑप्शन देखेंगे. जैसे Rentals /Micro /Mini /Prime /Taxi /Auto /Outstation हर विकल्प के नीचे उसका समय दिखेगा. जो अमुक जगह तक पहुंचने का समय है. अब इनमें से किसी एक ऑप्शन को चुनें, और राइड नाउ (Ride Now) पर क्लिक करें. राइड नाउ पर क्लिक होते ही आपको अपनी गंतव्य यात्रा के लिए कितने रूपये देने होंगे, उसका किराया (estimated fare) दिखेगा. इसके साथ-साथ आप और तीन ऑप्शन देखेंगे. Personal, Set up payment और Apply Coupon. अब इन्हें ध्यान से समझिये.

Personal: पर्सनल का आशय यह कि आप अपने लिए निजी कैब बुक कर रहे हैं. Share का आशय यह कि आप किसी के साथ भी सफर करने के लिए तैयार हैं. इसे क्लिक करने पर आपको Person ऑप्शन दिखेगा. यानी आप अपने साथ जा रहे व्यक्ति अथवा व्यक्तियों की संख्या का चुनाव करेंगे.

Set up payment: इस पर क्लिक करके आप अपने भुगतान का ऑपशन चुन सकते हैं. यानी आप अपनी सुविधानुसार कैश, paytm,अथवा अन्य विकल्प का चुनाव कर सकते हैं.

Apply Coupon: ओला, उबर और मेरू कैब की तरफ से आपको मैसेज के जरिये कभी-कभार कूपन भेजते रहते हैं. आप इन्हें अप्लाइ कर उतनी धनराशि की छूट का लाभ उठा सकते हैं. अगर आपके पास कोई कूपन नहीं है तो कन्फर्म बुकिंग (Confirm Booking) के विकल्प पर क्लिक करें. इसके बाद आपको स्क्रीन पर आपके आसपास मौजूद कैब ड्राइवर की गाड़ी का नंबर और मोबाइल नंबर आयेगा. इसी समय आप यह भी देख सकते हैं कि बुक की हुई कैब कितने मिनट पर आपके पास पहुंच रही है. लेट होने पर आप उसे फोन करके बता सकते हैं कि आप उसका इंतजार कर रहे हैं. इनमें ओला कैब की एक विशेष बात यह होगी कि बुकिंग करने के बाद वे लोग (OTP) भेजते हैं, जिसे कैब में बैठने के बाद आपको ड्राइवर शेयर करना होता है.

नोटः आप अगर सस्ते में सफर करना चाहते हैं तो इन्हीं कैब कंपनियों के आटो रिक्शा अथवा मोटर सायकिल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इनका विवरण भी आपको बुकिंग करते समय ऐप पर दिखेगा.