नई दिल्ली, 1 सितंबर. देश में एक तरह कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) महामारी का प्रकोप कम होता नहीं दिख रहा है तो दूसरी तरफ आज राजधानी दिल्ली (Delhi) में ओला-उबर ड्राइवरों (Ola, Uber Drivers on Strike) की हड़ताल के चलते आम जनता को खासी परेशानी उठानी पड़ सकती है. जानकारी के अनुसार दिल्ली में आज से दो लाख ओला-उबर चालक हड़ताल पर हैं. ऐसे में जो लोग दफ्तर या किसी अन्य कामों के मद्देनजर ओला-उबर का इस्तेमाल करते हैं उनकी परेशानी बढ़ सकती है.
बता दें कि कोरोना महामारी के कारण कर्ज की ईएमआई भरने के भुगतान पर लगाई गई रोक को बढ़ाने और किराये में इजाफे की मांग ओला-उबर चालक कर रहे हैं. सर्वोदय ड्राइवर्स एसोसिएशन ऑफ दिल्ली के अध्यक्ष कमलजीत सिंह गिल ने कहा कि सरकार ने कैब चालकों की मांग को गंभीरता से नहीं लिया है. इसके मद्देनजर लगभग दो लाख कैब चालक हड़ताल पर रहेंगे. यह भी पढ़ें-दिल्ली: ओला के ग्राहक अब फोनपे से कर सकेंगे भुगतान, दोनों कंपनियों ने की साझेदारी
वहीं चालकों का कहना है कि लॉकडाउन के कारण वे आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. इसलिए वे मासिक ईएमआई नहीं भर सकते हैं. साथ ही उन्हें डर है कि क़िस्त समय पर न भरने के कारण बैंक उनकी गाड़ी को उठा ले जाएंगे. इन सारी बातों के चलते कैब चालकों की मांग है कि किराये को भी बढाया जाना चाहिए.