Sports Journalist. पिछले 7 साल से पत्रकारिता में एक्टिव. क्रिकेट पर लिखना पसंद है. सिर्फ न्यूज़ से डिजिटल पारी की शुरुआत की. राजस्थान पत्रिका के लिए काम कर चुका हूं. अब लेटेस्टली हिंदी में खेल जगत की खबरें लिखता हूं.
जिम्बाब्वे की तरफ से चिपो मुगेरी-तिरिपानो ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाई. चिपो मुगेरी-तिरिपानो के अलावा मॉडेस्टर मुपाचिक्वा ने 14 रनों की पारी खेली. नामीबिया की ओर से मेकेले मवातिले ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम की. मेकेले मवातिले के अलावा विल्का मवातिले को दो विकेट मिले. वहीं, साइमा तुहादेलेनी और नाओमी बेंजामिन ने एक-एक विकेट लिए.
आयरलैंड की टीम को फ्रेया सार्जेंट ने ब्रायोनी स्मिथ के रूप में पहली सफलता दिलाई. आयरलैंड की ओर से फ्रेया सार्जेंट और ऐमी मागुइरे ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट अपने नाम की. फ्रेया सार्जेंट और ऐमी मागुइरे के अलावा जेन मैगुइरे ने एक विकेट लिए. आयरलैंड की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 177 रन बनाने हैं.
दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान फिट साल्ट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत रहीं और पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 193 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने सबसे ज्यादा 50 रनों की आतिशी पारी खेली.
जिम्बाब्वे की ओर से केलिस नधलोवु ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट लिए. केलिस नधलोवु के अलावा जोसेफिन नकोमो, बिज़ा और लोरिन फिरी को एक-एक विकेट मिला. जिम्बाब्वे की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 128 रन बनाने हैं. जिम्बाब्वे के लिए ये मुकाबला काफी अहम हैं.
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद ये दोनों टीमें पहली बार कोई टी-20 सीरीज खेल रही हैं. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम तीसरे मुकाबले में भी जीत के इरादे से उतरेगी और सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी. सीरीज के दूसरे मुकाबले में हुई गलतियों को दूर कर ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे मुकाबले में उतरेगी.
टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये टेस्ट मैच सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा.
इससे पहले इंडिया बी के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली इंडिया सी ने दलीप ट्रॉफी 2024 के राउंड-2 में इंडिया बी के खिलाफ शुरुआत शानदार रहीं. पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 96 रन जोड़े.
दूसरी पारी में इंडिया ए ने 98 ओवरों में तीन विकेट खोकर 380 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. इंडिया ए की तरफ से सलामी बल्लेबाज प्रथम सिंह ने सबसे ज्यादा 122 रनों की शानदार पारी खेली. प्रथम सिंह के अलावा तिलक वर्मा ने नाबाद 111 रन और शाश्वत रावत ने नाबाद 64 रन बनाए. इंडिया डी की ओर से सौरभ कुमार ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए.
इस टी20 सीरीज के बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 सितंबर से वनडे सीरीज का आगाज होगा. इस सीरीज के लिए दोनों टीमों का ऐलान हो गया है. वनडे सीरीज में इंग्लैंड की कमान जोस बटलर संभालेंगे. हालांकि,अभी वह चोटिल चल रहे हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई मिचेल मार्श करते हुए नजर आएंगे.
टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भी 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. कप्तान रोहित शर्मा का घर पर रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. रोहित शर्मा ने अब तक 29 टेस्ट मैचों की 45 पारियों में 61.59 के औसत से 2402 रन बनाए हैं.
इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान फिट साल्ट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत रहीं और पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 193 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने सबसे ज्यादा 50 रनों की आतिशी पारी खेली. जेक फ्रेजर-मैकगर्क के अलावा जोश इंग्लिस ने 42 रन बनाए.
इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज 2024 का दूसरा मुकाबला आज यानी 13 सितंबर को खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कार्डिफ़ के सोफिया गार्डन में खेला जा रहा हैं. पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंग्लैंड को 28 रनों से हरा दिया हैं.
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में टीम इंडिया फिलहाल पहले पायदान पर मौजूद है. बांग्लादेश की टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है. इस सीरीज में टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रवींद्र जडेजा के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहेंगी. आगामी सीरीज में आर अश्विन कुछ अहम रिकॉर्ड्स भी बना सकते हैं. चलिए उन आकंड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं.
बांग्लादेश के दिग्गज आलराउंडर शाकिब अल हसन ने 69 टेस्ट में 38.50 की औसत के साथ 4,543 रन बनाए हैं. इस बीच शाकिब अल हसन ने 5 शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में शाकिब अल हसन का सर्वोच्च स्कोर 217 रन रहा है. रवींद्र जडेजा ने 72 टेस्ट में 36.14 की औसत के साथ 3,036 रन बनाए हैं. इस दौरान रवींद्र जडेजा ने 4 शतक और 20 अर्धशतक अपने नाम किए हैं.
टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की महिला टीम की शुरूआत शानदार रही और दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी निभाई. जिम्बाब्वे की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 128 रन बनाई. जिम्बाब्वे की तरफ से बिज़ ने सबसे ज्यादा 36 रनों की पारी खेली. बिज़ा के अलावा केलिस नधलोवु ने 32 रन बनाए.
ट्राई-सीरीज में संयुक्त अरब अमीरात महिला टीम ने अब टीम पांच मुकाबले खेले हैं. जिसमें चार में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है. दूसरी ओर, जिम्बाब्वे महिला टीम ने अब तक चार मुकाबला खेले हैं. जिसमें एक मैच में जीत दर्ज की है और तीन में हार मिली है. इस मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात की कप्तान ईशा रोहित ओझा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अबतक 4 जीत और 12 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल पर पहले नंबर पर है. वहीं पाकिस्तानी टीम ने 3 मुकाबलों में 2 ड्रॉ खेले हैं और 1 में जीत दर्ज की है. इसके साथ ही पाकिस्तान की टीम 5 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. अब ये टॉप दो टीमें सेमीफाइनल से पहले कल ग्रुप मैच में भिड़ने वाली हैं. चलिए देखते हैं दोनों में किसका पलड़ा भारी है.
दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया हैं. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में इंडिया बी ने 36 ओवरों में बिना विकेट खोकर 124 रन बना लिए हैं. दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. अभिमन्यु ईश्वरन 51 रन और एन जगदीसन 67 रन बनाकर खेल रहे हैं.
पहली पारी में इंडिया ए की पूरी टीम 84.3 ओवरों में 290 रन बनाकर सिमट गई. इंडिया ए की तरफ से शम्स मुलानी ने सबसे ज्यादा 89 रनों की बेहतरीन पारी खेली. शम्स मुलानी के अलावा तनुश कोटियन ने 53 रन बनाए. इंडिया डी की ओर से हर्षित राणा ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. हर्षित राणा के अलावा विधाथ कवरप्पा और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट लिए.