Ahmedabad HMPV Case: गुजरात के अहमदाबाद में एचएमपीवी (ह्यूमन मेटापेनमोनवीरस) के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. महज 10 दिनों के भीतर एचएमपीवी का यह पांचवां मामला सामने आया है. यहां एक 4 साल के एक बच्चे में इस वायरस का संक्रमण पाया गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर बच्चे का इलाज चल रहा है.
तबियत बिगड़ने पर बच्चे को अस्पताल में कराया भर्ती
बच्चे को लेकर एक अधिकारी ने बताया कि मासूम की तबियत बिगड़ने पर उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद उसमें खून के नमूनों की जांच हुई तो पाया गया कि वह ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) से संक्रमित हैं. यह भी पढ़े: HMPV 2nd Case Found in Gujarat: गुजरात के साबरकांठा जिले में एचएमपीवी का दूसरा मामला, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप; लोगों को सतर्क रहने की हिदायत
राज्य में अब तक छह मामले
राज्य में अब तक छह मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें अकेले अहमदाबाद में 5 मामले पाए गए हैं. अहमदाबाद नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी भाविन सोलंकी ने बताया, बुधवार को चार वर्षीय बालक में एचएमपीवी संक्रमण का पता चला.बच्चा शहर के कृष्णानगर में रहात अहै. बच्चे को खांसी, जुकाम और बुखार के साथ 13 जनवरी को जाइडस अस्पताल में भर्ती कराया गया था."उन्होंने बताया कि उसी दिन अस्पताल द्वारा किए गए परीक्षण में बालक में एचएमपीवी का संक्रमण पाया गया.
एचएमपीवी के लक्ष्ण
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि यह वायरस आमतौर पर छोटे बच्चों में श्वसन संक्रमण का कारण बनता है. वायरस के लक्षणों में बुखार, खांसी, सांस लेने में कठिनाई, और नाक बहना शामिल हैं.
विशेषज्ञों ने किया अलर्ट
विशेषज्ञों का कहना है कि एचएमपीवी का कोई विशिष्ट इलाज नहीं है, लेकिन बच्चों को सही उपचार और देखभाल देने से वायरस के प्रभाव को कम किया जा सकता है. राज्य में इस वायरस के मामलों में वृद्धि को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क है और संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए उपायों पर ध्यान दे रहा है.