India A vs India D, Duleep Trophy 2024 Day 3 Stumps Scorecard: दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) का तीसरा मुकाबला 12 सितंबर से इंडिया ए बनाम इंडिया डी के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अनंतपुर (Anantapur) के ग्रामीण विकास ट्रस्ट स्टेडियम (Rural Development Trust Stadium) में खेला जा रहा है. अपने पिछले मुकाबलों में दोनों टीमों को हार का सामना करना पड़ा था. इस मुकाबले को जीतकर दोनों टीमें जीत का स्वाद चखना चाहेगी. India A vs India D, Duleep Trophy 2024 Day 2 Scorecard: लंच ब्रेक तक भारत ए ने 2 विकेट के नुकसान जोड़ें 260 रन, इंडिया डी पर बनाई 367 रनों की मजबूत बढ़त; यहां देखें INDA बनाम INDD स्कोरकार्ड
तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया हैं. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया डी ने 19 ओवरों में एक विकेट खोकर 62 रन बना लिए हैं. यश दुबे 15 रन और रिकी भुई 44 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंडिया डी को जीत के लिए 426 रनों की जरूरत हैं. जबकि, इंडिया ए को जीत के लिए नौ विकेट की दरकार हैं.
इससे पहले इंडिया डी के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली इंडिया ए ने दलीप ट्रॉफी 2024 के राउंड-2 में इंडिया डी के खिलाफ खराब शुरुआत की है.
पहली पारी में इंडिया ए की पूरी टीम 84.3 ओवरों में 290 रन बनाकर सिमट गई. इंडिया ए की तरफ से शम्स मुलानी ने सबसे ज्यादा 89 रनों की बेहतरीन पारी खेली. शम्स मुलानी के अलावा तनुश कोटियन ने 53 रन बनाए. इंडिया डी की ओर से हर्षित राणा ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. हर्षित राणा के अलावा विधाथ कवरप्पा और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट लिए.
यहां देखें तीसरे दिन का स्कोरकार्ड:
Stumps on Day 3!
A day dominated by the batters!
Ricky Bhui (44*) & Yash Dubey (15*) have steadied the ship in the 2nd innings after the early loss of Atharva Taide
India D are 62/1, needing 426 more to win#DuleepTrophy | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️ https://t.co/m9YW0Hu10f pic.twitter.com/dUp0NeCEDc
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 14, 2024
वहीं, पहली पारी में इंडिया डी की पूरी टीम 52.1 ओवरों में महज 183 रन बनाकर सिमट गई. इंडिया डी की तरफ से देवदत्त पडिक्कल ने सबसे ज्यादा 91 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन देवदत्त पडिक्कल के अलावा कोई भी दूसरा बल्लेबाज टिक नहीं सका. देवदत्त पडिक्कल के अलावा हर्षित राणा ने 31 रन बनाए. इंडिया ए की ओर से खलील अहमद और आकिब खान ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए. खलील अहमद और आकिब खान के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा, तनुष कोटियन और शम्स मुलानी ने एक-एक विकेट चटकाए.
दूसरी पारी में इंडिया ए ने 98 ओवरों में तीन विकेट खोकर 380 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. इंडिया ए की तरफ से सलामी बल्लेबाज प्रथम सिंह ने सबसे ज्यादा 122 रनों की शानदार पारी खेली. प्रथम सिंह के अलावा तिलक वर्मा ने नाबाद 111 रन और शाश्वत रावत ने नाबाद 64 रन बनाए. इंडिया डी की ओर से सौरभ कुमार ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए. सौरभ कुमार के अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर को एक विकेट मिला.













QuickLY