Indian Batsman Against South Africa In ODI: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इन भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर मचाया कोहराम, बनाए हैं सबसे ज्यादा रन; यहां देखें पूरी लिस्ट
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (Photo Credit: X Formerly Twitter)

India National Cricket Team vs South Africa National Cricket Team 1st ODI Match: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला शनिवार यानी 30 नवंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रांची (Ranchi) के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स (JSCA International Stadium Complex) में भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. इससे पहले दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज अब खत्म हो गई है. इसमें टीम इंडिया को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान केएल राहुल (KL Rahul) के कंधों पर हैं. जबकि, दक्षिण अफ्रीका की अगुवाई टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: Australia Squad For AUS vs ENG 2nd Test In Ashes 2025-26 Announced: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का हुआ ऐलान, पैट कमिंस को मौका नहीं

इस सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) खेलते हुए नजर आएंगे. वनडे सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर से होने वाली है और सीरीज का पहला मैच रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीरीज के दौरान एक बार फिर फैंस को रोहित शर्मा से बड़ी पारी की उम्मीद होगी.

वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 30 नवंबर को खेला जाएगा. सीरीज का दूसरा मैच 3 दिसंबर को रायपुर में खेला जाएगा. इसके बाद तीसरा और वनडे सीरीज का आखिरी मैच छह दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेल जाएगा. ये सभी मुकाबले दोपहर में डेढ़ बजे से शुरू होंगे. इससे आधे घंटे पहले यानी एक बजे टॉस होगा. रात करीब 10 बजे के करीब मैच खत्म भी हो जाएगा.

इन भारतीय बल्लेबाजों ने मचाया कोहराम

सचिन तेंदुलकर: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टीम इंडिया के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं. सचिन तेंदुलकर ने साल 1991 में पहली बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे मुकाबला खेला था. आखिरी बार सचिन तेंदुलकर साल 2011 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए नजर आए थे. सचिन तेंदुलकर ने 57 मुकाबलों की 57 पारियों में 35.73 की औसत से 2,001 रन बनाए थे. इस दौरान सचिन तेंदुलकर के बल्ले से पांच शतक और आठ अर्धशतक निकले थे. सचिन तेंदुलकर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 200 रन रहा था.

विराट कोहली: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला मुकाबला साल 2010 में खेला था. विराट कोहली ने अब तक 31 मुकाबले खेले हैं और इसकी 29 पारियों में छह बार नाबाद रहते हुए 1,504 रन बनाए हैं. उनकी औसत 65.39 और स्ट्राइक रेट 85.74 की रही है. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से पांच शतक और आठ अर्धशतक निकले हैं. विराट कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 160 रन रहा है.

सौरव गांगुली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सौरव गांगुली इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. सौरव गांगुली ने साल 1996 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेला था. आखिरी बार सौरव गांगुली साल 2007 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए नजर आए थे. सौरव गांगुली ने 29 वनडे मुकाबले खेले थे. इसकी 29 पारियों में 50.50 की उम्दा औसत के साथ 1,313 रन बनाए थे. इस दौरान सौरव गांगुली के बल्ले से तीन शतक और 8 अर्धशतक निकले थे. सौरव गांगुली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 141 रन था.

राहुल द्रविड़: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ इस लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं. राहुल द्रविड़ ने साल 1996 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला मुकाबला खेला था. आखिरी बार राहुल द्रविड़ साल 2007 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए नजर आए थे. राहुल द्रविड़ ने 36 मुकाबले खेले थे और इसकी 36 पारियों में 39.66 की औसत से 1,309 रन बनाने में सफल रहे थे. इस दौरान राहुल द्रविड़ के बल्ले से 14 अर्धशतक निकला था. राहुल द्रविड़ का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 84 रन रहा था.

नोट: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड आप हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.