England National Cricket Team vs Australia National Cricket Team: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज 2024 (T20 International Series 2024) का दूसरा मुकाबला 13 सितंबर को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कार्डिफ़ (Cardiff) के सोफिया गार्डन (Sophia Gardens) में खेला गया. इस मुकाबले में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हरा दिया हैं. इसके साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज का दूसरा मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर हैं. सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला कल यानी 15 सितंबर को मैनचेस्टर (Manchester) के अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम (Emirates Old Trafford) में शाम सात बजे से खेला जाएगा. England Beat Australia, 2nd T20I Scorecard: रोमांचक मुकाबले इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराया, लियाम लिविंगस्टोन और जैकब बेथेल ने खेली धुआंधार पारी, सीरीज 1-1 की बराबरी पर; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड
इस टी20 सीरीज के बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 सितंबर से वनडे सीरीज का आगाज होगा. इस सीरीज के लिए दोनों टीमों का ऐलान हो गया है. वनडे सीरीज में इंग्लैंड की कमान जोस बटलर संभालेंगे. हालांकि,अभी वह चोटिल चल रहे हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई मिचेल मार्श करते हुए नजर आएंगे. दोनों टीमों ने कई युवा खिलाड़ियों को इस सीरीज में मौका दिया है. चलिए इस सीरीज से जुड़ी सभी अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं.
कब और कहां खेले होंगे मुकाबले
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मुकाबला 19 सितंबर को ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा. सीरीज का दूसरा मुकाबला 21 सितंबर को हेडिंग्ले में होगा. जबकि तीसरा और आखिरी वनडे मैच 24 सितंबर को रिवरसाइड ग्राउंड, चेस्टर-ले-स्ट्रीट में खेला जाएगा. चौथा वनडे मुकाबला 27 सितंबर को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर होना है. सीरीज का पांचवां और आखिरी वनडे मुकाबला 29 सितंबर को ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड में खेला जाएगा. पहला, तीसरा और चौथा मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे से खेला जाएगा. जबकि दूसरा और पांचवां मुकाबला दोपहर 3:30 बजे शुरू होंगे.
वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे: 19 सितंबर 2024, ट्रेंट ब्रिज, (शाम 5 बजे)
दूसरा वनडे: 21 सितंबर 2024, हेडिंग्ले (दोपहर 3:30 बजे शुरू)
तीसरा वनडे: 24 सितंबर 2024, सीट यूनिक रिवरसाइड (शाम 5 बजे)
चौथा वनडे: 27 सितंबर 2024, लॉर्ड्स (शाम 5 बजे)
पांचवां वनडे: 29 सितंबर 2024, सीट यूनिक स्टेडियम (दोपहर 3:30 बजे)
हेड टू हेड रिकॉर्ड
बता दें कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मुकाबला 1971 में खेला गया था. अब तक दोनों टीमों के बीच 156 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया को 88 में जीत मिली है, जबकि इंग्लैंड ने 63 मैच अपने नाम किए हैं. वहीं, 2 मैच टाई रहा है और 3 मुकाबलों में नतीजा नहीं निकल पाया है. इंग्लैंड की सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच 73 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम को 33 मुकाबलों में जीत मिली है और 36 मैच इंग्लैंड ने अपने नाम किए हैं. जबकि 2 मैच टाई और 2 में कोई नतीजा नहीं निकला है.
कुछ ऐसी है इंग्लैंड की टीम
इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में जैकब बेथेल, ब्राइडन कार्स और जॉर्डन कॉक्स जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है. जबकि जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान और मोईन अली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली हैं. इसके बाद डेविड मलान और मोईन अली ने संन्यास का ऐलान कर दिया.
ऐसी है ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम
इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में मैथ्यू शॉर्ट और जेक फ्रेजर मैकगर्क जैसे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाजों को ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में जगह दी है. इस सीरीज में भी पैट कमिंस टीम का हिस्सा नहीं होंगे.
इंग्लैंड की टीम: जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्राइडन कार्स, जॉर्डन कॉक्स, बेन डकेट, जोश हल, विल जैक्स, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, फिल साल्ट, जेमी स्मिथ, रीस टॉपली और जॉन टर्नर.
ऑस्ट्रेलिया की टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, ट्रैविस हेड, मार्नस लैबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क और एडम जैम्पा.