England National Cricket Team vs Australia National Cricket Team 2nd T20I 2024 Live Scorecard: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज 2024 (T20 International Series 2024) का दूसरा मुकाबला आज यानी 13 सितंबर को खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कार्डिफ़ (Cardiff) के सोफिया गार्डन (Sophia Gardens) में खेला जा रहा हैं. पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंग्लैंड को 28 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. इस सीरीज में इंग्लैंड की कप्तानी की जिम्मेदारी फिट साल्ट (Phil Salt) संभाल रहे हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया की कमान मिचेल मार्श के कंधों पर होगा. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद ये दोनों टीमें पहली बार कोई टी-20 सीरीज खेल रही हैं. अब तक इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में मुकाबला बराबरी का रहा है. England vs Australia 2nd T20I Live Playing XI Update: दूसरे टी20 मुकाबले में इन धुरंधरों के साथ मैदान में उतर रही है दोनों टीमें, प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान फिट साल्ट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत रहीं और पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 193 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने सबसे ज्यादा 50 रनों की आतिशी पारी खेली. जेक फ्रेजर-मैकगर्क के अलावा जोश इंग्लिस ने 42 रन बनाए.
यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड:
Australia sets a competitive total of 193/6 in 20 overs against England in the 2nd T20!
Jake Fraser-McGurk (50 off 31) & Josh Inglis (42 off 26) shine with the bat.
Livingstone (2/16) & Brydon Carse (2/26) lead England's bowling charge.
Can England chase down the target? #ENGvAUS pic.twitter.com/3wsLEMlM0l
— Areeb Cricket World digital media (@World_OfCricket) September 13, 2024
इंग्लैंड की ओर से ब्रायडन कारसे और लियाम लिविंगस्टोन ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट चटकाए. ब्रायडन कारसे और लियाम लिविंगस्टोन के अलावा सैम करन और आदिल राशिद को एक-एक विकेट मिला. इंग्लैंड की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 194 रन बनाने हैं.