India B vs India C, Duleep Trophy 2024 Day 1 Stumps Scorecard: दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) का चौथा मुकाबला 12 सितंबर से इंडिया बी बनाम इंडिया सी के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अनंतपुर (Anantapur) के ग्रामीण विकास ट्रस्ट स्टेडियम बी (Rural Development Trust Stadium B) में खेला जा रहा है. अपने पिछले मुकाबलों में दोनों टीमों ने शानदार जीत दर्ज की थीं. इस मुकाबले को जीतकर दोनों टीमें बढ़त बनाना चाहेगी. India B vs India C, Duleep Trophy 2024 Day 2 Scorecard: भारत सी के बल्लेबाजों ने पहली पारी में मचाया कोहराम, लंच ब्रेक तक बनाएं 8 विकेट पर 483 रन, भारत बी को विकेट की तलाश
दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया हैं. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में इंडिया बी ने 36 ओवरों में बिना विकेट खोकर 124 रन बना लिए हैं. दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. अभिमन्यु ईश्वरन 51 रन और एन जगदीसन 67 रन बनाकर खेल रहे हैं.
पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया बी ने 79 ओवरों में पांच विकेट 357 खोकर रन बना लिए थे. इससे पहले इंडिया बी के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली इंडिया सी ने दलीप ट्रॉफी 2024 के राउंड-2 में इंडिया बी के खिलाफ शुरुआत शानदार रहीं. पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 96 रन जोड़े. पहली पारी में इंडिया सी की पूरी टीम 124.1 ओवरों 525 रन बनाकर सिमट गई. इंडिया सी की तरफ से ईशान किशन ने सबसे ज्यादा 111 रनों की शतकीय पारी खेली.
यहां देखें दूसरे दिन का स्कोरकार्ड:
Stumps Day 2: India A - 115/1 in 28.1 overs (Mayank Agarwal 56 off 87, Pratham Singh 59 off 82) #IndAvIndD #DuleepTrophy
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 13, 2024
अपनी इस शानदार पारी के दौरान ईशान किशन ने तीन छक्के और 14 चौके जड़ें. ईशान किशन के अलावा मानव सुथार ने 82 रन, बाबा इंद्रजीत 78 रन, ऋतुराज गायकवाड़ 58 रनों की शानदार पारी खेली. इंडिया बी की ओर से मुकेश कुमार और राहुल चाहर ने सबसे ज्यादा चार-चार विकेट चटकाए. मुकेश कुमार और राहुल चाहर के अलावा नवदीप सैनी और नितीश रेड्डी ने एक-एक विकेट अपने नाम किए. दूसरे दिन इंडिया बी की टीम मैच में वापसी के इरादे से मैदान में उतरेगी.